पाकिस्तान में 126 साल पुराने मंदिर को मरम्मत के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

By भाषा | Updated: January 29, 2021 22:01 IST2021-01-29T22:01:46+5:302021-01-29T22:01:46+5:30

126-year-old temple in Pakistan opened for devotees after repairs | पाकिस्तान में 126 साल पुराने मंदिर को मरम्मत के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

पाकिस्तान में 126 साल पुराने मंदिर को मरम्मत के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

लाहौर, 29 जनवरी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 126 साल पुराने एक शिव मंदिर को मरम्मत कार्य के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है और इसका प्रशासनिक नियंत्रण एक स्थानीय हिंदू संगठन को सौंप दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की देखभाल करने वाले एवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीबीपी) ने कहा कि उसने हाल ही में देश भर के दर्जनों मंदिरों का पुनरुद्धार किया है।

ईटीबीपी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने पीटीआई-भाषा को बताया "हैदराबाद में स्थित 126 साल पुराना शिव मंदिर, जिसे गोस्वामी पुरषोत्तम घर निहाल घर के नाम से भी जाना जाता है, पुनर्निर्मित किया गया है । मंदिर में और अधिक क्षेत्र को भी शामिल किया गया है, ताकि हिंदू श्रद्धालु अपने धार्मिक अनुष्ठानों का उचित ढंग से आयोजन कर सकें।"

उन्होंने बताया कि मंदिर का प्रशासनिक नियंत्रण एक स्थानीय हिंदू संगठन को दिया गया है।

हाशमी ने कहा, "राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष चैला राम ने ईटीपीबी के अध्यक्ष डॉ. आमेर अहमद से मंदिर परिसर में उसके आसपास के क्षेत्र को शामिल करने का अनुरोध किया था, ताकि हिंदू आसानी से वहां भ्रमण कर सकें और अपने अनुष्ठान कर सकें।"

उन्होंने कहा कि हाल ही में पुनर्निर्मित किए गए अन्य मंदिरों में सियालकोट का 1000 साल पुराना शावला तेजा मंदिर भी शामिल है।

उन्होंने कहा, "पेशावर में मंदिरों का मरम्मत कार्य चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 126-year-old temple in Pakistan opened for devotees after repairs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे