अंकारा: आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी तुर्की में एक विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीएनएन तुर्क ने विस्फोट के समय फैक्ट्री की इमारत से आग का गोला और धुआं उठता हुआ दिखाते हुए तस्वीरें प्रसारित कीं, जबकि बाद के वीडियो में विस्फोट में इमारत का क्षतिग्रस्त धातु ढांचा दिखाया गया।
यह विस्फोट बालिकेसिर प्रांत के कावाक्ली गांव में एक फैक्ट्री में हुआ और सीएनएन तुर्क ने स्थानीय गवर्नर के हवाले से कहा कि इसमें तोड़फोड़ की कोई आशंका नहीं है। सरकार के संचार निदेशालय ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई अग्निशमन दल भेजे गए तथा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इकाइयों को क्षेत्र में भेजा गया तथा जांच शुरू की गई।