मैक्सिको के मिचोआकान राज्य में गोलियों से छलनी 11 शव मिले

By भाषा | Updated: November 3, 2021 08:27 IST2021-11-03T08:27:10+5:302021-11-03T08:27:10+5:30

11 bullet-ridden bodies found in Mexico's Michoacan state | मैक्सिको के मिचोआकान राज्य में गोलियों से छलनी 11 शव मिले

मैक्सिको के मिचोआकान राज्य में गोलियों से छलनी 11 शव मिले

मैक्सिको सिटी, तीन नवंबर (एपी) मैक्सिको के मिचोआकान राज्य में पुलिस को गोलियों से छलनी 11 पुरूषों के शव मिले हैं। यहां पर विभिन्न मादक पदार्थ तस्कर गिरोहों के बीच खूनी संघर्ष चलता रहता है।

सरकारी अभियोजकों ने सोमवार को बताया कि ये शव मिचोआकान के उत्तरी हिस्से में तारेक्यूआटो शहर के निकट मिले हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि इन लोगों को सोमवार को गोली मारी गई है।

जांचकर्ताओं ने अभी मृतकों की पहचान उजाकर नहीं की है। हालांकि उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर उन्हें एक ट्रक और तीन मोटरसाइकिल मिली हैं।

यह इलाका जालिस्को राज्य के समीप है। जालिस्को में इसी नाम का मादक पदार्थों का तस्कर गिरोह है जो मिचोआकान राज्य तक अपना वर्चस्व फैलाना चाहता है और मिचोआकान के स्थानीय गिरोहों के साथ उसका संघर्ष जारी रहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 bullet-ridden bodies found in Mexico's Michoacan state

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे