FBI के बयान पर पलटे ट्रंप, 'सबसे खराब' एजेंसी को दिया 100 फीसदी समर्थन

By IANS | Published: December 16, 2017 10:19 AM2017-12-16T10:19:02+5:302017-12-16T10:19:56+5:30

कुछ दिन पहले ही ट्रंप एफबीआई को इतिहास के सबसे खराब एजेंसी बताया था।

100% support given to the 'worst' agency, overturned on FBI's statement | FBI के बयान पर पलटे ट्रंप, 'सबसे खराब' एजेंसी को दिया 100 फीसदी समर्थन

FBI के बयान पर पलटे ट्रंप, 'सबसे खराब' एजेंसी को दिया 100 फीसदी समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को लेकर दोहरा रवैया सामने आया है। एफबीआई की आलोचना करने के लगभग घंटेभर बाद ट्रंप ने एफबीआई का 100 फीसदी समर्थन करने की बात कही। बीबीसी के मुताबिक, वर्जीनिया में एफबीआई नेशनल एकेडमी के स्नातक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने एफबीआई की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एफबीआई में बेहतरीन लोग हैं।

कुछ दिन पहले ही ट्रंप एफबीआई को इतिहास के सबसे खराब एजेंसी बताया था। 

ट्रंप ने शुक्रवार को एफबीआई कैंपस के दौरे से पहले कहा कि लोग एफबीआई के कामकाज से बहुत खफा हैं।

ट्रंप ने बाद में वर्जीनिया में कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति आपका 100 फीसदी समर्थन करता है। खैर, आप बेहतरीन लोग हैं। मैं कहना चाहूंगा कि 90 फीसदी बेहतरीन लोग हैं। बाकी के 10 फीसदी उतना बेहतर काम नहीं कर रहे।"

ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में एफबीआई और इसके पूर्व निदेशक जेम्स कॉमे की आलोचना की थी। ट्रंप ने कॉमे को मई में बर्खास्त कर दिया था।

Web Title: 100% support given to the 'worst' agency, overturned on FBI's statement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे