चीन में खनन हादसों में 10 व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Published: April 9, 2021 07:07 PM2021-04-09T19:07:02+5:302021-04-09T19:07:02+5:30

10 people killed in mining accidents in China | चीन में खनन हादसों में 10 व्यक्तियों की मौत

चीन में खनन हादसों में 10 व्यक्तियों की मौत

बीजिंग, नौ अप्रैल (एपी) उत्तरी चीन के हेबई प्रांत में इस्तेमाल की अवधि बीत जाने वाले विस्फोटकों को नष्ट करने के एक अभियान के दौरान हुए धमाके में नौ श्रमिकों की मौत हो गई। ये विस्फोटक खदान में इस्तेमाल के लिए थे। वहीं, देश के दक्षिणपश्चिम हिस्से स्थित एक खदान में हुए विस्फोट में एक खनिक की मौत हो गई जबकि सात अन्य फंसे हुए हैं।

चिचेंग काउंटी सरकार ने सोशल मीडिया पर एक नोटिस में कहा कि विस्फोट हेबई प्रांत में हुआ जो राजधानी बीजिंग से सटा हुआ है। बुधवार को हुए इस विस्फोट में तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए।

मीडिया में आईं खबरों के अनुसार ये कर्मी खराब हो चुके विस्फोटकों को नष्ट करने का काम कर रहे थे। विस्फोटकों को चीन में स्थित एक कोयला खनन कंपनी में रखा गया था।

चिचेंग काउंटी सरकार के नोटिस में कहा गया है कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

सरकारी मीडिया के अनुसार, एक अलग घटना में शुक्रवार सुबह गुइझोऊ प्रांत में गैस जमा होने के बाद लगी आग में एक खनिक की मौत हो गई और सात अन्य फंसे हुए हैं। खबर के अनुसार बचाव अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10 people killed in mining accidents in China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे