Zomato: 1800 सेकंड में लखनऊ का 'गलौटी कबाब' गुरुग्राम डिलीवर, साकेत कोर्ट पहुंचा मामला

By धीरज मिश्रा | Published: February 12, 2024 11:42 AM2024-02-12T11:42:13+5:302024-02-12T11:46:08+5:30

Zomato: लखनऊ के गलौटी कबाब का ऑर्डर मिलते ही जोमैटो ने इसे महज 30 मिनट यानि की 1800 सेकंड में पूरा कर दिया। जल्दी खाना पहुंचाने के चक्कर में अब जोमैटो कटघरे में है।

zomato trouble delivering Galouti Kebab' lucknow to gurugram | Zomato: 1800 सेकंड में लखनऊ का 'गलौटी कबाब' गुरुग्राम डिलीवर, साकेत कोर्ट पहुंचा मामला

फाइल फोटो

Highlightsगलौटी कबाब गुरुग्राम महज 30 मिनट में डिलीवर जोमैटो के खिलाफ साकेत कोर्ट पहुंचा मामला जोमैटो को बताना होगा, कैसे 30 मिनट में फ्रेश खाना पहुंचाया

Zomato: लखनऊ के गलौटी कबाब का ऑर्डर मिलते ही जोमैटो ने इसे महज 30 मिनट यानि की 1800 सेकंड में पूरा कर दिया। जल्दी खाना पहुंचाने के चक्कर में अब जोमैटो कटघरे में है। दरअसल, गुरुग्राम में रहने वाले एक शख्स ने जोमैटो से चार अलग अलग ऑर्डर किए। इस शख्स ने इन चार ऑर्डर में एक ऑर्डर लखनऊ के गलौटी कबाब' का भी किया।

शख्स को हैरानी इस बात की तब हुई जब लखनऊ का गलौटी कबाब उसके घर पर जोमैटो महज 30 मिनट में लेकर पहुंच गया। द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, 24 वर्षीय सौरव ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में इसके खिलाफ केस ठोक दिया है। शख्स का कहना है कि उसने जोमैटो लीजेंड्स सेवा का उपयोग करते हुए चार व्यंजन ऑर्डर किए।

तीन व्यंजन दिल्ली की दुकानों से थे, और एक लखनऊ से था। दिल्ली के जामा मस्जिद से चिकन कबाब रोल, कैलाश कॉलोनी से ट्रिपल चॉकलेट चीज़केक, जंगपुरा से एक शाकाहारी सैंडविच और लखनऊ से गलौटी कबाब ऑर्डर था। 

जोमेटो लीजेंड्स है क्या

जोमेटो की ओर से कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु, मथुरा, चेन्नई, आगरा जैसे शहरों से गर्म खाना पहुंचाने का दावा किया जाता है। 
लेकिन, जोमैटो पर जिस शख्स ने केस ठोका है, उसे यह लगा है कि गुरुग्राम से लखनऊ की दूरी 500 किलोमीटर है तो वहां का कबाब महज 30 मिनट में कैसे डिलीवर हुआ।

क्या यह लखनऊ में कबाब बनाया गया। क्या पहले से ही कबाब मंगवाया गया था। और बासी कबाब डिलीवर किया गया। या फिर लखनऊ के नाम पर आस-पास के रेस्टोरेंट से कबाब लेकर डिलीवर किया गया।

जोमैटो का साबित करना होगा कैसे पहुंचाया कबाब

जोमैटो को अब यह साबित करना होगा कि उसने महज 30 मिनट में लखनऊ से गुरुग्राम फ्रेश कबाब कैसे पहुंचाया। वहीं, केस करने वाले शख्स ने कोर्ट से कहा है कि जब तक जवाब नहीं मिल जाता। जोमेटो को लीजेंड्स सर्विस रोका जाए।

Web Title: zomato trouble delivering Galouti Kebab' lucknow to gurugram

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे