अखिलेश यादव ने चार्टर्ड प्लेन में खिलाई गोरखपुर के भगवाधारी योगी को पूड़ी, वायरल हुई तस्वीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2019 01:42 PM2019-05-17T13:42:54+5:302019-05-17T13:42:54+5:30

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में लिखी लाइनों के मुताबिक वह अपना एक वादा पूरा करते दिख रहे हैं। फोटो लगी पोस्ट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्लेन में ‘योगी’ के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और दोनों एक साथ भोजन कर रहे हैं।

yogi adityanath lookalike with akhilesh yadav is not up cm | अखिलेश यादव ने चार्टर्ड प्लेन में खिलाई गोरखपुर के भगवाधारी योगी को पूड़ी, वायरल हुई तस्वीर

अखिलेश यादव के साथ बैठे इस शख्स को लोग योगी आदित्यनाथ का छोटा भाई आसितनाथ बिष्ट बता रहे हैंं।

साल 2017 में यूपी की सत्ता बदलते ही मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने जब अपना सरकारी आवास छोड़ा तो कालीदास मार्ग स्थित उनका आवास कई वजहों से सुर्खियों में आ गया। एक ओर जहाँ आवास छोड़ने के दौरान नल की टोंटियां ले जाने की खबरें सुर्खियों में रही वहीं दूसरी ओर नए सीएम योगी आदित्यनाथ का सरकारी आवास में जाते ही उसका गंगा जल से शुद्धिकरण कराना भी काफी चर्चा में रहा। लेकिन चुनावी मौसम में जब अखिलेश यादव ने 'योगी' के साथ अपनी एक तश्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो लोग आश्चर्य में पड़ गए।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में लिखी लाइनों के मुताबिक वह अपना एक वादा पूरा करते दिख रहे हैं। फोटो लगी पोस्ट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्लेन में ‘योगी’ के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और दोनों एक साथ भोजन कर रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'जब उन्होंने हमारे जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धोया था तब हमने भी तय कर लिया था कि हम उनको पूड़ी खिलाएँगे!' 

हकीकत
पूर्व मुख्यमंत्री के साथ यूपी के ही वर्तमान मुख्यमंत्री की इस तस्वीर को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। इसपर लोगों के मजेदार कॉमेंट भी आ रहे हैं। जबकि इस तस्वीर में सीएम योगी नहीं, बल्कि उनके जैसे दिखने वाला कोई और शख्स है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को देखकर लोग तरह तरह की चुटकी ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस शख्स को योगी आदित्यनाथ का छोटा भाई असितनाथ बिष्ट बता रहे हैं।


अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कई फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबा जी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं।
अखिलेश के साथ घूम रहे और प्लेन में उनके साथ खाना खा रहे योगी की तरह पहनावे वाले इस शख्स का नाम सुरेश ठाकुर योद्धा है। इनहोंने मौलिक अधिकार पार्टी के टिकट से लखनऊ से अपना नॉमिनेशन फाइल किया था जो कैंसिल हो गया। उसके बाद से योद्धा समाजवादी पार्टी को समर्थन कर रहे हैं।

Web Title: yogi adityanath lookalike with akhilesh yadav is not up cm



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.