सीएम योगी आदित्यनाथ की दरियादिली, 'अखिलेश यादव' की बेटी की शादी के लिए दिए 2 लाख, डीएम ने बताई पूरी कहानी 

By पल्लवी कुमारी | Published: March 18, 2020 04:31 PM2020-03-18T16:31:15+5:302020-03-18T16:31:15+5:30

भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े पुराने कार्यकर्ता 'अखिलेश यादव' की बेटी की शादी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना मांगे आर्थिक मदद की। कार्यकर्ता अखिलेश यादव ने यूपी सरकार से बेटी की शादी के लिए किसी तरह की कोई मदद नहीं मांगी थी।

Yogi adityanath give 2 lakh bjp worker akhilesh yadav daughter Marriage gorakhpur news hindi | सीएम योगी आदित्यनाथ की दरियादिली, 'अखिलेश यादव' की बेटी की शादी के लिए दिए 2 लाख, डीएम ने बताई पूरी कहानी 

Yogi Adityanath (File Photo)

Highlights17 मार्च 2020 को कार्यकर्ता अखिलेश यादव के पास डीएम कार्यालय से मैसेज पहुंचा। जिसमें दो लाख रुपये आर्थिक मदद की बात लिखी थी।कार्यकर्ता अखिलेश यादव गोरखपुर के सदर क्षेत्र में स्थित अकोलोहिया गांव के रहने वाले हैं। बीजेपी से जुड़ी किसी भी जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा से निभाते हैं।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े पुराने कार्यकर्ता 'अखिलेश यादव' की बेटी की शादी के लिए दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है। गोरखपुर के रहने वाले अखिलेश यादव पिछले 25 सालों से बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। कार्यकर्ता अखिलेश यादव का सीएम योगी आदित्यनाथ से पुराना परिचय है। अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए अखिलेश यादव कुछ दिनों पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे। जिसके बाद डीएम की ओर से जानकारी दी गई है कि सीएम योगी ने शादी के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है। 

9 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया था शादी का न्यौता 

9 फरवरी 2020 को सीएम योगी का खोराबार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का उद्घाटन कार्यक्रम था। अखिलेश यादव कार्यकर्ता भी यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय करने की जानकारी दी। अखिलेश ने सीएम योगी को बताया कि उनकी बेटी अंजली का 3 मई को तिलक है और  17 मई को शादी है। इसके बाद दूसरे दिन अखिलेश ने गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी से मुलाकात की और बेटी की शादी का न्योता दिया। सीएम योगी ने इसे स्वीकार कर लिया था। 

कार्यकर्ता अखिलेश यादव गोरखपुर के सदर क्षेत्र में स्थित अकोलोहिया गांव के रहने वाले हैं। बीजेपी से जुड़ी किसी भी जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा से निभाते हैं। सीएम योगी भी अखिलेश  यादव को बखूबी जानते हैं। 

17 मार्च को डीएम ने दो लाख रुपये आर्थिक मदद की दी जानकारी 

17 मार्च 2020 को कार्यकर्ता अखिलेश यादव के पास डीएम कार्यालय से मैसेज पहुंचा। जिसमें दो लाख रुपये आर्थिक मदद की बात लिखी थी। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने अखिलेश को बताया कि सीएम ने उनकी बेटी की शादी के लिए  दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। निर्धन योजना के तहत यह चेक उन्हें विधायक विपिन सिंह मुहैया कराएंगे।

Web Title: Yogi adityanath give 2 lakh bjp worker akhilesh yadav daughter Marriage gorakhpur news hindi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे