महिला ने अपने जन्म की अनुमति देने पर मां के डॉक्टर पर ठोका मुकदमा, केस जीता, अब हर्जाने में मिलेंगे लाखों रुपये

By रुस्तम राणा | Published: December 2, 2021 02:09 PM2021-12-02T14:09:34+5:302021-12-02T14:09:34+5:30

एवी का कहना था कि अगर उसकी मां के डॉक्टर चाहते तो वे उसे इस दुनिया में आने से रोक सकते थे। डॉक्टर प्रग्नेंट के दौरान उनकी मां को सही सलाह देने में नाकाम रहे।

Woman Sues Mom's Doctor For Allowing Her To Be Born, Wins Millions | महिला ने अपने जन्म की अनुमति देने पर मां के डॉक्टर पर ठोका मुकदमा, केस जीता, अब हर्जाने में मिलेंगे लाखों रुपये

महिला ने अपने जन्म की अनुमति देने पर मां के डॉक्टर पर ठोका मुकदमा, केस जीता, अब हर्जाने में मिलेंगे लाखों रुपये

Highlightsसाल 2001 में स्पाइना बिफिडा बीमारी के साथ हुआ एवी का जन्म एवी के अनुसार डॉक्टर मिशेल हैं उनकी इस हालत के जिम्मेदारलंदन उच्च न्यायालय ने सुनाया एवी के पक्ष में अपना फैसला

सोशल मीडिया पर ब्रिटेन की अदालत का एक अनोखा केस चर्चा में बना हुआ है। एक महिला ने अपने मां के डॉक्टर के खिलाफ अपने जन्म की अनुमित देने पर मुकदमा ठोका था। अब इस केस को महिला जीत गई है, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें डॉक्टर से हर्जाने के रूप में लाखों रूपये देने को कहा है। आइए जानते हैं क्या है मामला।

साल 2001 में स्पाइना बिफिडा बीमारी के साथ हुआ एवी का जन्म 

साल 2001 में ब्रिटिश युवती एवी टूम्ब्स का जन्म लिपोमाइलोमेनिंगोसेले के साथ हुआ। यह एक तरह की विकलांगता है जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में स्पाइना बिफिडा के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी के चलते एवी को कभी-कभी 24 घंटों तक एक ट्यूब से जुड़े रहना पड़ता है। इसी बीमारी की वजह से एवी टूम्ब्स ने डॉक्टर फिलिप मिशेल पर मुकदमा करते हुए हर्जाना मांगा था। एवी ने डॉक्टर के खिलाफ यह कहते हुए मुकदमा ठोका था कि उन्हें किसी भी हालत में उनका जन्म नहीं होने देना चाहिए था। 

एवी के अनुसार डॉक्टर मिशेल हैं उनकी इस हालत के जिम्मेदार

एवी का कहना था कि अगर उसकी मां के डॉक्टर चाहते तो वे उसे इस दुनिया में आने से रोक सकते थे। डॉक्टर प्रग्नेंट के दौरान उनकी मां को सही सलाह देने में नाकाम रहे। 20 वर्षीय एवी यूके की स्टार शो जंपर हैं, जिन्होंने लंदन की उच्च अदालत में अपनी माँ के डॉक्टर फिलिप मिशेल के खिलाफ गलत गर्भाधान (wrongful conception) केस में जीत दर्ज की है।

लंदन उच्च न्यायालय ने सुनाया एवी के पक्ष में फैसला

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर एवी की मां को " गर्भ के दौरान सही सलाह दी गई होती, तो वह गर्भधारण करने के प्रयासों में देरी करती, जिसके परिणामस्वरूप एक सामान्य स्वस्थ बच्चा पैदा होता।" इससे पहले एवी के वकील ने उसकी जीवनभर की देखभाल के लिए हर्जाने के दौरान लाखों पाउंड मांगे। 

डॉक्टर ने एवी की मां को नहीं बताया था फोलिक एसिड का महत्व

एवी की मां जब 30 वर्ष की थी तब उन्होंने डॉक्टर मिशेल से अपनी डिलीवरी करवाई थी। तब डॉ मिशेल ने उसकी मां को फोलिक एसिड लेने की सलाह दी, लेकिन स्पाइना बिफिडा की रोकथाम में इसके महत्व के बारे में ज्यादा नहीं बताया। एवी की मां ने कहा कि डॉक्टर ने उनसे कहा कि अगर वह अच्छी डाइट ले रही है, तो उसे फोलिक एसिड की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Web Title: Woman Sues Mom's Doctor For Allowing Her To Be Born, Wins Millions

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे