Man Ki Baat@100: पीएम मोदी के मन की बात कॉन्क्लेव में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुई थी महिला, अचानक हुई प्रसव पीड़ा और फिर....

By आजाद खान | Published: April 29, 2023 09:43 AM2023-04-29T09:43:33+5:302023-04-29T10:07:05+5:30

बता दें कि जिस महिला ने पीएम मोदी के मन की बात कॉन्क्लेव में एक बच्चे को जन्म दिया है। उस महिला के संबंध में पीएम मोदी ने पहले ही अपने कार्यक्रम में उसका जिक्र किया है।

woman Special invitee up poonam devi at National Conclave Mann Ki Baat@100 delivers baby boy | Man Ki Baat@100: पीएम मोदी के मन की बात कॉन्क्लेव में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुई थी महिला, अचानक हुई प्रसव पीड़ा और फिर....

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी के मन की बात कॉन्क्लेव में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। कॉन्क्लेव में महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। इस दौरान महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।

नई दिल्ली: पीएम मोदी के मासिक रेडियो संबोधन कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड कल यानी रविवार को प्रसारित होने वाला है। ऐसे में इस कार्यक्रम की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं के साथ कुछ खास लोगों को भी बुलाया गया था। 

इन्हीं कुछ खास लोगों में यूपी की पूनम देवी भी शामिल थी जिनका जिक्र पीएम मोदी ने भी किया था। ऐसे में इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली पूनव गर्भवती थी और उनके लिए यह पल तब यादगार बन गया जब उन्होंने यहां पर एक बच्चे को जन्म दिया है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पूनम एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य और समाज के प्रति उनके काम को देखते हुए उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। ऐसे में गर्भवती पूनम जब इस कार्यक्रम में शामिल हुई थी तब उन्हें वहीं प्रसव पीड़ा हुई थी जिसके बाद उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है। 

बताया जा रहा है कि बच्चे को जन्म देने के बाद पूनम और नवजात दोनों ही स्वस्थ है और वे डॉक्टर के निगराने में हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चे को जन्म देने पर बोलते हुए पूनम के घर वालों ने कहा है कि इस विशेष दिन पर परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत कर काफी खुशी हुई है। 

कौन है पूनम देवी जिसका जिक्र पीए मोदी ने भी किया है?

दरअसल, पूनम देवी एक स्वंय सहायता समूह की सदस्य है और वह लखीमपुर खीरी में रहती है। पूनम और महिलाओं के साथ बेकार पड़ गए केलों से कई तरह के उत्पाद बनाती है। वे केले के तने से फाइबर का उपयोग करके हैंडबैग, मैट और अन्य वस्तुओं का उत्पादन करता है। 

ऐसे में इस पहल के कारण गांव की उन महिलाओं की मदद हो जाती है जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है। यही नहीं इस पहल से कचरे के समान बेकार केलों को इस्तेमाल किया जाता है और इससे इस्तेमाल करने वाली चीजें बनाई जाती है। पूनव के संगठन द्वारा इस पहल को कई स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपनाया भी गया है। समाज के लिए पूनम के इस योगदान को देखते हुए उन्हें पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में बुलाया गया था जो उनके लिए यादगार बन गया है। 

बता दें कि मन की बात के 100वें एपिसोड पूरे होने पर इस खुशी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था। यही नहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ कई और नेता भी वहां मौजूद थे। 
 

Web Title: woman Special invitee up poonam devi at National Conclave Mann Ki Baat@100 delivers baby boy

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे