कर्नाटक: खिड़की के सहारे बस में चढ़ने से महिला का कटा हाथ, दावे पर KSRTC का बयान आया सामने

By आजाद खान | Published: June 26, 2023 05:18 PM2023-06-26T17:18:23+5:302023-06-26T17:24:20+5:30

दावे पर बयान जारी कर बोलते हुए केएसआरटीसी ने कहा है कि जारी वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है और इससे केएसआरटीसी का कोई लेना-देना नहीं है।

Woman hand chopped off after boarding Karnataka bus through window KSRTC statement on claim | कर्नाटक: खिड़की के सहारे बस में चढ़ने से महिला का कटा हाथ, दावे पर KSRTC का बयान आया सामने

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि खिड़की से बस में चढ़ने पर महिला का हाथ कटा है। इस दावे पर केएसआरटीसी के तरफ से बयान भी सामने आया है।

बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला का एक हाथ कटा दिखाई दे रहा है। इस तरीके से महिला का हाथ कट जाने से घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच डग का माहौल है। दावा है कि महिला केएसआरटीसी के बस में सफर करने के लिए खिड़की के सहारे गाड़ी में सवार होना चाह रही थी तभी यह घटना घटी है। 

हालांकि वीडियो को लेकर केएसआरटीसी का भी बयान सामने आया है जिसमें यह कहा गया है कि वीडियो को केएसआरटीसी के खिलाफ गलत तरीके से पेश किया गया है। बयान में यह भी कहा गया है कि ये वीडियो लोगों को गुमराह भी कर रहा है। ऐसे में क्या है पूरा मामला आइए जानते है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक महिला का हाथ कट गया है और उसके आस-पास कई लोग मौजूद हैं जो उसकी मदद कर रहे है। महिला का हाथ एक कपड़े से ढंका हुआ है और जब कपड़ा हटता है तो महिला का हाथ कटा दिख रहा है और वह खून में लथपथ दिख रही है। 

महिला की मदद कर रही और महिला रो रही है और कुछ लोग भी वहां मौजूद है जिन्हें इधर-उधर जाते हुए देखा गया है। वीडियो के अगले हिस्से में घटनास्थल से महिला को उठाकर ले जाते हुए भी देखा गया है। हालांकि महिला की हालत अब कैसी है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह घटना कर्नाटक के हुलेनहल्ली में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुफ्त बस यात्रा योजना के दौरान घटी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में केएसआरटीसी बस में खिड़की के सहारे बस में बैठते समय महिला का हाथ कटा है। 

ऐसे में केएसआरटीसी ने बयान जारी कर कहा है कि वीडियो का केएसआरटीसी से कोई लेना देना नहीं है और इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। केएसआरटीसी ने अपनी सफाई में कहा है कि जारी वीडियो एक दूसरे दुर्घटना का है जो 18 जून को हुआ था जिसमें केएसआरटीसी बस और एक लॉरी के बीच हुई थी। 
 

Web Title: Woman hand chopped off after boarding Karnataka bus through window KSRTC statement on claim

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे