पश्चिम बंगालः सीएम ममता ने अपने मंत्री जावेद अहमद खान को सबके सामने डांटा, कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुंह नहीं खोलने की नसीहत दी, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2022 03:06 PM2022-06-07T15:06:53+5:302022-06-07T15:08:22+5:30

दक्षिण कोलकाता में खान के कस्बा विधानसभा क्षेत्र में हाल में पार्टी के भीतर झगड़े की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें कई घरों में तोड़फोड़ की गई थी।

West Bengal CM Mamta Banerjee scolded her minister Javed Ahmed Khan advised not open mouth against workers | पश्चिम बंगालः सीएम ममता ने अपने मंत्री जावेद अहमद खान को सबके सामने डांटा, कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुंह नहीं खोलने की नसीहत दी, जानें पूरा मामला

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसे आरोप थे कि स्थानीय पार्षद सुशांत घोष के समर्थकों ने खान के लोगों पर हमला किया था, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया था। 

Highlightsखान ने झगड़े के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध बयान दिया था, जो बनर्जी को पसंद नहीं आया।आपदा प्रबंधन मंत्री को डांटा और मुंह नहीं खोलने की नसीहत दी।कस्बा के नोनाडांगा लेक पल्ली में हाल में झगड़ा हुआ था।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल की एक बैठक में राज्य के मंत्री जावेद अहमद खान को डांट पिलाई और सार्वजनिक तौर पर पार्टी के अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुंह नहीं खोलने की नसीहत दी।

पार्टी में उच्च पदस्थ एक सूत्र ने यह जानकारी दी। दक्षिण कोलकाता में खान के कस्बा विधानसभा क्षेत्र में हाल में पार्टी के भीतर झगड़े की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें कई घरों में तोड़फोड़ की गई थी। बैठक में मौजूद रहे सूत्र ने बताया, “खान ने झगड़े के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध बयान दिया था, जो बनर्जी को पसंद नहीं आया।

उन्होंने आपदा प्रबंधन मंत्री को डांटा और मुंह नहीं खोलने की नसीहत दी।” कस्बा के नोनाडांगा लेक पल्ली में हाल में झगड़ा हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसे आरोप थे कि स्थानीय पार्षद सुशांत घोष के समर्थकों ने खान के लोगों पर हमला किया था, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया था। 

Web Title: West Bengal CM Mamta Banerjee scolded her minister Javed Ahmed Khan advised not open mouth against workers

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे