Wayanad Lok Sabha seat: सुल्तान बाथेरी शहर का नाम बदला जाए, टीपू सुल्तान के आक्रमण से पहले इसका नाम गणपतिवट्टोम था, आखिर क्या है राहुल गांधी से संबंध!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2024 02:28 PM2024-04-11T14:28:05+5:302024-04-11T14:29:15+5:30

Wayanad Lok Sabha seat: सुरेंद्रन का वायनाड लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चुनावी मुकाबला है।

Wayanad Lok Sabha seat Sulthan Bathery city should be renamed before invasion Tipu Sultan name was Ganapathivattam what is connection with Rahul Gandhi | Wayanad Lok Sabha seat: सुल्तान बाथेरी शहर का नाम बदला जाए, टीपू सुल्तान के आक्रमण से पहले इसका नाम गणपतिवट्टोम था, आखिर क्या है राहुल गांधी से संबंध!

file photo

Highlights भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने उठाया।सुल्तान बाथेरी का असली नाम गणपतिवट्टोम है। टीपू सुल्तान के मालाबार पर आक्रमण का जिक्र किया।

Wayanad Lok Sabha seat: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सुल्तान बाथेरी शहर का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि दो दशक पहले केरल के मालाबार में मैसूर के पूर्व शासक टीपू सुल्तान के आक्रमण से पहले इसका नाम गणपतिवट्टोम था। सुल्तान बाथेरी शहर वायनाड लोकसभा क्षेत्र में आता है और इसका नाम टीपू सुल्तान के नाम पर पड़ा है। यह मुद्दा भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने उठाया। सुरेंद्रन का वायनाड लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चुनावी मुकाबला है।

इस सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नेता और सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की उम्मीदवार एनी राजा भी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा नेता ने यहां के निकट थमरस्सेरी में संवाददाताओं से कहा,‘‘ सुल्तान बाथेरी का असली नाम गणपतिवट्टोम है। इसलिए नाम बदला जाना जरूरी है।’’

भाजपा नेता ने अपने चुनाव अभियान के दौरान टीपू सुल्तान के मालाबार पर आक्रमण का जिक्र किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस और एलडीएफ इसे सुल्तान बाथेरी के रूप में ही संदर्भित करना पसंद करते हैं। सुरेंद्रन ने कहा,‘‘केरल में किसी जगह का नाम आक्रमणकारी के नाम पर क्यों रखा जाना चाहिए?’’ केरल के पर्यटन विभाग का कहना है कि सुल्तान बाथेरी को पहले गणपतिवट्टोम के नाम से जाना जाता था।

Web Title: Wayanad Lok Sabha seat Sulthan Bathery city should be renamed before invasion Tipu Sultan name was Ganapathivattam what is connection with Rahul Gandhi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे