Watch: पेट्रोल भरवाने वाले शख्स के साथ हुई हेराफेरी, कर्मचारी पर लगाया धांधली का आरोप; वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Published: April 9, 2024 04:20 PM2024-04-09T16:20:28+5:302024-04-09T16:22:14+5:30
Viral Video: वायरल वीडियो पर यूजर्स का गुस्सा फूटा है।
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दिल्ली से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि पेट्रोल पंप पर उसके साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी हुई है और कर्मचारियों ने मशीन में कोई हेराफेरी की है।
वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है। पोस्ट के अनुसार, यह सादिक नगर के एक पेट्रोल पंप पर हुआ जब आदमी ने 500 रुपये का डीजल खरीदा। वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे दर्शकों को इसी तरह के घोटालों के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया गया।
घटना की सटीक तारीख अभी तक अपुष्ट है। वीडियो को एक्स पर 'घर के कलेश' नाम के एक यूजर हैंडल द्वारा पोस्ट किया गया था। पोस्ट को कैप्शन में बताया गया कि जब शख्स पेट्रोल भरवा रहा था तो महिला कर्मचारी ने मशीन के साथ कोई छेड़छाड़ की।
Kalesh b/w a Guy and Group of Ladies Worker of Petrol Pump over guy claims that these ladies were started setting something in Machine after he asked for 500RS Diesel, Sadiq Nagar Delhi pic.twitter.com/QtJlWbRIc7
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 7, 2024
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। लोग ऐसी फर्जी गतिविधियों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।