चाय बेचने वाले शख्स ने पहली बार खरीदा मोबाइल, पांच वर्षीय बेटी की ख्वाइश पूरी, बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते दुकान से घर आया, देखें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 22, 2021 02:17 PM2021-12-22T14:17:47+5:302021-12-22T14:18:37+5:30

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। चाय बनाकर बेचने वाले इस व्यक्ति का नाम मुरारी कुशवाहा है और वह शिवपुरी शहर के नीलगर चौराहा पर चाय बेचता है।

WATCH Tea seller celebrates purchase smartphone daughter taking out procession Madhya Pradesh see video | चाय बेचने वाले शख्स ने पहली बार खरीदा मोबाइल, पांच वर्षीय बेटी की ख्वाइश पूरी, बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते दुकान से घर आया, देखें

उन्होंने कहा कि उसके बाद ‘‘मैंने अपने दोस्तों को घर पर पार्टी भी दी।’’

Highlightsदिन को यादगार बनाने के लिए यह जुलूस निकाला।सोमवार की शाम यह मोबाइल फोन 12,500 रुपए में खरीदा।दुकान से ढोल-धमाके एवं शहनाई बजाते हुए अपने घर इसे लेकर आया।

शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी कस्बे में चाय वाले एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की ख्वाइश पूरी करने के लिए पहली बार एक नया मोबाइल फोन खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते मोबाइल को दुकान से घर लेकर आया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। चाय बनाकर बेचने वाले इस व्यक्ति का नाम मुरारी कुशवाहा है और वह शिवपुरी शहर के नीलगर चौराहा पर चाय बेचता है। उसने अपनी बेटी की ख्वाईश पूरा करने के लिए सोमवार की शाम यह मोबाइल फोन 12,500 रुपए में खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए यह जुलूस निकाला।

मुरारी ने बताया, ‘‘मेरे घर में पहली बार मोबाइल फोन आया तो दुकानदार की दुकान से ढोल-धमाके एवं शहनाई बजाते हुए अपने घर इसे लेकर आया। इस जुलूस में एक बग्गी भी थी, जिसमें मैं अपनी बेटी को बिठाकर लाया।’’ उन्होंने कहा कि उसके बाद ‘‘मैंने अपने दोस्तों को घर पर पार्टी भी दी।’’

मुरारी ने बताया कि पैसे कम होने के कारण बच्ची की इच्छा पूरी करने मोबाइल फोन को ईएमआई पर लिया है। उन्होंने बताया, ‘‘मेरी 5 साल की बच्ची है। वह मुझसे दो साल से बोल रही थी कि पापा आप शराब बहुत पीते हो। आप शराब पीना कम कर दो और इससे जो पैसे बचेंगे उससे मुझे एक मोबाइल फोन दिला देना।’’ मुरारी कहा, ‘‘मैंने बच्ची से बोला था, बेटी चिंता मत करो। हम ऐसा मोबाइल फोन लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा।’’

Web Title: WATCH Tea seller celebrates purchase smartphone daughter taking out procession Madhya Pradesh see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे