Watch: 56 लाख के अवैध शराब पर ऐसे चला रोड रोलर, गुजरात पुलिस द्वारा नष्ट कर सड़क पर बहाया गया, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: July 21, 2022 12:16 PM2022-07-21T12:16:14+5:302022-07-21T12:29:05+5:30

इन शराबों को नष्ट करते हुए सूरत जोन-3 के डीसीपी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा है, "ये शराब पुलिस ने अलग-अलग इनपुट के आधार पर जब्त किए हैं और उसी क्रम में इसे नष्ट किया गया है।"

Watch Road roller illegal liquor worth 56 lakhs alcohol ban lakhs rupees surat city shed road Gujarat Police see video | Watch: 56 लाख के अवैध शराब पर ऐसे चला रोड रोलर, गुजरात पुलिस द्वारा नष्ट कर सड़क पर बहाया गया, देखें वीडियो

Watch: 56 लाख के अवैध शराब पर ऐसे चला रोड रोलर, गुजरात पुलिस द्वारा नष्ट कर सड़क पर बहाया गया, देखें वीडियो

Highlightsगुजरात पुलिस ने 56 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट किया है। इसको नष्ट करने का वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे पुलिस द्वारा लाखों के शराब को ऐसे ही बहा दिया जा रहा है।

गांधीनगर:गुजरात के सूरत जिले में पुलिस ने 56 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट किया है जिसका वीडियो भी जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि यह शराब पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से जब्त किया गया है जिसे अब नष्ट किया जा रहा है ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो सके। आपको बता दें कि राज्य में शराब पर बैन लगा हुआ है, इसके बावजूद भी प्रदेश से अकसर शराब की बिक्री होने और शराब मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं। 

ऐसे नष्ट कीए गए 56 लाख के शराब

गुजरात पुलिस ने अलग-अलग इनपुट के आधार पर जब्त की हुई 56 लाख की कीमत वाली शराबों को नष्ट किया है। इसके लिए पुलिस ने सबसे पहले खाली रोड़ पर शराब से भरी बोतलों को पसार दिया और लंबी-लंबी लाइने बनाई। इसके बाद पुलिस ने उन शराब के बोतलों पर रोड रोलर चलवा दिया। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि रोड पर एक पर एक महंगी से महंगी शराब की बोलतें रखी गई है और उस पर रोड रोलर चल रहा है। 

रोड रोलर इस कदर चल रहा है कि सभी बोतल टुट जा रहे है और उस में से शराब बाहर निकल कर बह रहे है। यह काम सही से हो इस कारण मौके पर पुलिस भी मौजूद है और उनके सामने इन्हें नष्ट किया जा रहा है। 

इस पर क्या कहा डीसीपी ने

मामले में बोलते हुए सूरत जोन-3 के डीसीपी ने कहा, "ये शराब पुलिस ने अलग-अलग इनपुट के आधार पर जब्त किए हैं और उसी क्रम में इसे नष्ट किया गया है।" इस तरीके की कार्रवाई आगे भी होती है और इसी तरीके से इन शराबों को नष्च करने का काम किया जाता है। 

पुलिस को मिलते रहती है ऐसी शराबे

आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले सूरत पुलिस को एक ऐसी ही शराब माफिया का पता चला था जिसने अपने शौचालय में तहखाना बनाया था और उसमें 2.85 लाख के अवैध शराब को छिपा कर रखा था। पुलिस ने आरोप शराब माफिया काशीनाथ को गिरफ्तार कर लिया था।

ऐसा ही एक और केस सामने आया था जिसमें एक भाजपा नेता द्वारा शराब पार्टी करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके पास से 15,000 रुपए की 25 लीटर आईएमएफएल बोतलें, 64 हजार रुपए की देशी शराब बनाने का सामान, पांच कारें और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। बताया जाता है कि इनकी कीमत 35 लाख रुपए है। इस छापेमारी में 41 और लोग भी गिरफ्तार हुए थे। 

Web Title: Watch Road roller illegal liquor worth 56 lakhs alcohol ban lakhs rupees surat city shed road Gujarat Police see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे