फलस्तीन लिखा बैग लेकर संसद में प्रियंका गांधी?, बीजेपी ने 'मुस्लिम तुष्टीकरण' बताया, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2024 13:32 IST2024-12-16T13:29:09+5:302024-12-16T13:32:02+5:30

WATCH Priyanka Gandhi: गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं।

WATCH Priyanka Gandhi carries bag with Palestine written on it in Parliament, BJP calls it 'Muslim appeasement' SEE video | फलस्तीन लिखा बैग लेकर संसद में प्रियंका गांधी?, बीजेपी ने 'मुस्लिम तुष्टीकरण' बताया, देखें वीडियो

Image Source : SCREENGRAB

Highlights‘पेलेस्टाइन’ (फलस्तीन) लिखे होने के साथ फलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे।कांग्रेस नेता को केरल के वायनाड से हालिया चुनाव जीत पर बधाई दी थी। बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे 'मुस्लिम तुष्टीकरण' बताया।

WATCH Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए सोमवार को एक ऐसे हैंडबैग के साथ संसद पहुंची जिस पर ‘फलस्तीन’ लिखा हुआ था। वह कई मौकों पर गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं।

 

उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन’ (फलस्तीन) लिखे होने के साथ फलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे। नई दिल्ली में फलस्तीनी दूतावास प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने पिछले हफ्ते प्रियंका गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस नेता को केरल के वायनाड से उनकी हालिया चुनाव जीत पर बधाई दी थी। बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे 'मुस्लिम तुष्टीकरण' बताया।

Web Title: WATCH Priyanka Gandhi carries bag with Palestine written on it in Parliament, BJP calls it 'Muslim appeasement' SEE video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे