लॉकडाउन में बरस रही लाठियां, सख्ती के बिना नहीं हो रहा नियमों का पालन, देखें वायरल हो रहा वीडियो

By गुणातीत ओझा | Published: April 30, 2020 01:55 PM2020-04-30T13:55:54+5:302020-04-30T13:55:54+5:30

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार, प्रशासन, पुलिस सब लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि घरों में रहें। कोरोना संकट की घड़ी में पूरी दुनिया सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कर रही है। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो अब भी खतरनाक होती जा रही महामारी के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

WATCH Karnataka: Police resorts to lathi charge on people who found violating COVID19 lockdown in Kalaburagi | लॉकडाउन में बरस रही लाठियां, सख्ती के बिना नहीं हो रहा नियमों का पालन, देखें वायरल हो रहा वीडियो

कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिसकर्मियों ने बरसाई लाठियां।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार, प्रशासन, पुलिस सब लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि घरों में रहें। कोरोना संकट की घड़ी में पूरी दुनिया सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कर रही है। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो अब भी खतरनाक होती जा रही महामारी के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। लाख मना करने के बावजूद लापरवाह लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं और अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी संक्रमण खतरा बढ़ा रहे हैं। सोशल मीडिया बाजारों में लोगों की भीड़, लॉकडाउन को ठेंगा दिखाते बिना जरूरी काम के घरों से निकल रहे लोगों की तस्वीरों और वीडियो से पटा पड़ा है। ऐसे में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों को समझाने के लिए पुलिस के पास एक मात्र लाठी के इस्तेमाल का रास्ता ही शेष बच रहा है। ताजा वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी का है, जिसमें पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर लाठी बरसा रही है। बताते चलें कि कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में धारा 144 लागू है। वहां लॉकडाउन को सात मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिले के डिप्टी कमिशनर शरत बी ने बताया कि लोग जरूरी काम व इमरजेंसी की स्थिति में घरों से बाहर जा सकेंगे।

कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुयी

कर्नाटक के टुमकुरु में 73 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 के कारण मौत हो जाने से राज्य में इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढकर 21 हो गयी वहीं बुधवार को 12 नए मामले सामने आए। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। कर्नाटक के मंत्री एस सुरेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति पहले से ही श्वसन संक्रमण से पीड़ित थे। राज्य में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 535 हो गयी। इनमें 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 216 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लाठियां बरसाते पुलिसकर्मी, देखें वीडियो...

Web Title: WATCH Karnataka: Police resorts to lathi charge on people who found violating COVID19 lockdown in Kalaburagi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे