Watch: दिल्ली में डिलीवरी बॉय ने डिलीवरी के दौरान चुराए जूते, सोसाइटी के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर हुए परेशान

By आकाश चौरसिया | Published: November 27, 2023 10:32 AM2023-11-27T10:32:20+5:302023-11-27T10:42:17+5:30

डिलीवरी बॉय ने दिल्ली के एक फ्लैट से जूते चुरा लिए, उससे पहले वह किराने का सामान वहीं पर डिलीवर करने गया था। जहां, उसने मौका मिलते ही इस घटना को अंजाम दे दिया।

Watch In Delhi delivery Boy built a shop among the stolen shoes | Watch: दिल्ली में डिलीवरी बॉय ने डिलीवरी के दौरान चुराए जूते, सोसाइटी के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर हुए परेशान

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)

Highlightsदिल्ली में एक डिलीवरी बॉय ने चोरी किए जूतेकैप्टन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पूरी वाक्या अब, वीडियो लगातार हो रहा वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली में हाल में एक वाक्या सामने आया है, जहां एक ब्लिंकिट ऑनलाइन वेबसाइट के डिलिवरी बॉय ने महिला के पहले तो सामान की डिलीवरी की, फिर मौका मिलते ही उसे मंजिल पर पहुंच कर जूते भी चुरा लिए। इसके बाद वो आसपास उस फ्लोर पर घूमते रहा। यह पूरी वारदात उस मंजिल पर लगे सीसीटीव फुटेज में कैद हो गई और अब देखें तो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं।  

घटना को कैप्टन मोनिका खन्ना ने अपने सोशल मीडिया 'इंस्टाग्राम' पर शेयर कर सारी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट रात लगभग 8 बजे उसके घर के आसपास कैमरे में कैद किया गया। इस दौरान वह किराने का सामान डिलिवर करने पहुंचा हुआ था। ऑर्डर सौंपने के बाद कुछ देर के लिए लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद, वह कुछ ही सेकंड आसपास देखता रहा, फिर मौका मिलते ही उसने अपनी जैकेट खोली और ग्राहक के फ्लैट के बाहर रखे जूते उठाए और तेजी से भाग गया।

हालांकि, यह बात यहीं नहीं खत्म हुई, बल्कि कैप्टन मोनिका ने एक शिकायत कंपनी के अधिकारी से की और उन्हें कहा गया है कि उनके पते और व्यक्तिगत विवरण से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्हें इस बात से दिक्कत हुई कि रात 10 बजे से फिर वह डिलीवरी बॉय उसी जगह लौटता है। वह अपने साथ एक पैकेट लाया था, जिसमें वह जूते थे और लगातार दरवाजे की घंटी बजा रहा था।  

इसे लेकर खन्ना ने कहा कि यह उनके लिए डरावना था, इस कारण उन्होंने गेट भी नहीं खोला। क्योंकि उस वक्त डिलीवरी बॉय अकेला था और उसके साथ कोई भी अधिकारी नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि यह अवस्था काफी डरावनी थी, उन्हें इसे ऑनलाइ शेयर करने और  ब्लिंकिट से सहायता मांगने के लिए एक तरह से प्रेरित किया है। 

मोनिका खन्ना ने कहा, दिल्ली जैसे शहर में, बिना किसी सूचना के देर रात की मेरे घर पर किसा का ऐसे आना मुझे डरा देता है। तथ्य यह है कि एक चोर को फिर से देखने के बाद उनके लिए चौंकाने वाला था, बल्कि बेहद डरावना भी। यह घटना हाइपर-लोकल डिलीवरी के जोखिमों को उजागर करती है। मेरे पते से पर वह व्यक्ति दोबारा हमला कर सकता है, जिससे मेरा परिवार लगातार चिंता में है। जो जूते उसने लौटाये वे, अब केवल जूते नहीं रहे, वे भय और अविश्वास से दूषित हैं"।

Web Title: Watch In Delhi delivery Boy built a shop among the stolen shoes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे