Watch: धोती पहने बुजुर्ग को बेंगलुरु मॉल में नहीं मिली एंट्री, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

By अंजली चौहान | Updated: July 17, 2024 14:43 IST2024-07-17T14:42:24+5:302024-07-17T14:43:57+5:30

Video Viral:एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की पोशाक के कारण उसे और उसके पिता को बेंगलुरु के जीटी मॉल में प्रवेश नहीं दिया गया।

Watch Elderly man wearing dhoti not allowed to enter Bengaluru mall created ruckus as soon as video went viral | Watch: धोती पहने बुजुर्ग को बेंगलुरु मॉल में नहीं मिली एंट्री, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Watch: धोती पहने बुजुर्ग को बेंगलुरु मॉल में नहीं मिली एंट्री, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Video Viral:बेंगलुरु के एक मॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग किसान, जिन्होंने धोती पहन रखी है, को मॉल के अंदर प्रवेश से रोक दिया गया। वीडियो में दावा किया गया है कि बुजुर्ग किसान को धोती पहनने के कारण बेंगलुरु स्थित जीटी मॉल में जाने से रोका गया।

घटना का एक वीडियो 17 जुलाई को सोशल मीडिया पर सामने आया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और यूजर्स की नजरों में आ गया। अब वीडियो वायरल होने से विवाद बढ़ गया और यूजर्स मॉल की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि बुजुर्ग किसान अपने बेटे के साथ मॉल पहुंचे हुए थे। लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उसके कपड़ों के कारण उसे अंदर नहीं जाने दिया।

सुरक्षा गार्ड ने किसान से कहा कि प्रबंधन 'धोती' पहने हुए व्यक्ति को अनुमति नहीं दे सकता और उसे पैंट पहनकर अंदर जाना चाहिए। हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने किसान और उसके बेटे से माफी मांगी।

सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने बुजुर्ग व्यक्ति का "अनादर" करने के लिए प्रबंधन की आलोचना की है, जबकि किसान यूनियनों ने आज सुबह मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

किसान नेता कुरुबुरू शांताकुमार ने कहा, "पुलिस को मॉल अधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा वह हज़ारों किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे।"

इस साल की शुरुआत में, बेंगलुरु के राजाजीनगर स्टेशन पर एक अधिकारी ने एक किसान को - जिसके सिर पर एक बड़ा सा बोरा था - मेट्रो ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया था, क्योंकि उसके कपड़े "अस्वच्छ" थे। बाद में किसान को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी गई और अधिकारियों ने घटना का वीडियो वायरल होने पर खेद व्यक्त किया।

Web Title: Watch Elderly man wearing dhoti not allowed to enter Bengaluru mall created ruckus as soon as video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे