ठळक मुद्देVIDEO: नदी में नहाते युवक पर मगरमच्छ का हमला, पैर पकड़कर खींचा, 5 मिनट तक मौत से लड़ता रहा, देखें वीडियो
Watch Crocodile Attack:आगरा में चंबल नदी में नहाने गए एक युवक की जान मुश्किल में पड़ गई, युवक पर अचानक पीछे से मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक जहां खड़ा है वहां ज्यादा पानी नहीं है तभी अचानक वहां मगरमच्छ युवक पर हमला कर देता है। युवक के हाथ और सिर पर चोट आई है और वो हॉस्पिटल में एडमिट बताया जा रहा है। युवक ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ से बचने के लिए उसपर ताबड़तोड़ मुक्के मारे और वहां से भाग निकला। करीब पांच मिनट शख्स मगरमच्छ से लड़ता रहा और अपनी जान बचाने में कामयाब हुआ।