शशि थरूर के अंग्रेजी बोलने के तरीके पर ऑस्ट्रेलियाई शिक्षक ने बताई ये खास बात, देखें वीडियो

By आकाश चौरसिया | Published: December 7, 2023 01:17 PM2023-12-07T13:17:20+5:302023-12-07T14:49:30+5:30

थरूर देश और विदेशी यूनिवर्सिटी में दिए उनके भाषण के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'यूट्यूब' पर हैं और काफी वायरल भी हुए। उनके इस अंदाज को इस बार ऑस्ट्रेलिया के शिक्षक ने बताया कि आखिर थरुर कैसे इतनी सटीक और शुद्ध अंग्रेजी बोल लेते हैं। उन्होंने बताया कि यह 'थारूरियन शब्दावली' का ही कमाल है। 

Watch Australian teacher told this special thing about Shashi Tharoor way of speaking English | शशि थरूर के अंग्रेजी बोलने के तरीके पर ऑस्ट्रेलियाई शिक्षक ने बताई ये खास बात, देखें वीडियो

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsऑस्ट्रेलिया शिक्षक ने कहा, "थरूर की अंग्रेजी में इसका 'थारूरियन शब्दावली' का बड़ा योगदान"कांग्रेस लीडर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सार्वजनिक मौकों पर साझा करते हैंटीचर ने शशि थरूर जैसी बोलने की कला की जानकारी दी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी राजनीतिक छवि के लिए ही नहीं जाने जाते हैं, बल्कि इसके साथ ही वो अपनी बेहतर अंग्रेजी बोलने के लिए भी मशहूर हैं। उनके देश और विदेश की यूनिवर्सिटी में दिए भाषण के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'यूट्यूब' पर हैं और काफी वायरल भी हुए। उनके इस अंदाज को इस बार ऑस्ट्रेलिया के शिक्षक ने बताया कि आखिर थरुर कैसे इतनी सटीक और शुद्ध अंग्रेजी बोल लेते हैं। उन्होंने बताया कि यह 'थारूरियन शब्दावली' का ही कमाल है। 

यही वो एक टर्म है, जिसे कांग्रेस लीडर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सार्वजनिक मौकों पर साझा करते हैं। टीचर ने शशि थरूर जैसी बोलने की कला की जानकारी दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

यह वीडियो पर यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है और इसमें शिक्षक की पहचान जय के नाम से हुई, जो शशि थरुर की बोलने की कला के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि थरूर बोलते समय शब्दों में सही अक्षरों पर जोर देकर अंग्रेजी को सुंदर बनाने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा, जब शशि थरूर अंग्रेजी बोलते हैं, तो उनकी रिएक्ट और उस तरह की साउंड बहुत प्यारी होती है। आखिर वो ऐसा कैसा कर सकते हैं, शिक्षक ने बताया। शिक्षक ने कहा, "एक चीज, जो वह वास्तव में अच्छी तरह से करते हैं वह यह है कि वह शब्द को अधिकतम शक्ति देने के लिए उसके भीतर सही शब्दांश पर जोर देते हैं"।

इसके बाद उन्होंने यह बताकर शशि थरूर का एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया। इसमें थरूर कहते दिख रहे हैं कि जब रोमांच की बात आती है, तो आजकल अधिकांश युवा स्क्रीन, अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप, प्लेस्टेशन या निनटेंडो को देखना पसंद करते हैं। यह वीडियो बीते 27 नवंबर को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था, जिसमें अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। 

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर कहा, "ऐसी अंग्रेजी बोलें कि अंग्रेज भी आपके अंग्रेजी बोलने के तरीके को सीख लें"। फिर, एक और यूजर ने कहा कि एक अंग्रेज व्यक्ति भारतीयों से अंग्रेजी सीख रहा है, जिसके काफी मायने हैं। एक और यूजर ने कहा, "हाँ, इससे आपको भारत से बहुत सारे दृश्य मिलने चाहिए।"

Web Title: Watch Australian teacher told this special thing about Shashi Tharoor way of speaking English

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे