आतंकवादियों की जगह अखबार ने छाप दी विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

By अमित कुमार | Published: January 13, 2021 01:48 PM2021-01-13T13:48:07+5:302021-01-13T14:07:37+5:30

एक न्यूज़पेपर ने अपने फ्रंट पेज पर जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकवादियों की जगह विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की तस्वीर छापकर बवाल मचा दिया है। लोग लगातर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Virat Kohli-Anushka Sharma Picture Appears in Newspaper Piece About JeM Terrorists Alleged Goof-up Goes Viral | आतंकवादियों की जगह अखबार ने छाप दी विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की तस्वीर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsविराट कोहली-अनुष्का शर्मा की इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।लोग लगातार अखबार की इस गलती पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे एडिटिड फोटो भी करार दिया, जबकि कुछ इसे रियल बता रहे हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। दोनों ने खुद फैंस को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने दोनों को खूब सारी बधाइयां भी दी। इन दिनों विराट-अनुष्का की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

दरअसल, एक अखबार ने पहले पेज पर जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकवादियों की जगह इन दोनों की तस्वीर छाप दी है। सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध अखबार 'द हिटवाड' का यह पेज है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की रिपोर्ट में कोहली और अनुष्का की यह तस्वीर अखबार ने गलती से प्रकाशित कर दी है। 

अखबार की इस गलती से हैरान फैंस

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह अखबार का रियल पेज है या फिर किसी ने उसे एडिट कर दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही ये फोटो शेयर की गई तो लोगों ने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। लोग अखबार की इस गलती पर लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे घटिया मजाक कह रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अखबार अपनी इस गलती पर किस तरह की प्रतिक्रिया देती है।

बेटी के जन्म के बाद से ही मिल रही है बधाइयां

गौरतलब है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत लौट आये थे। उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के बाद पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई की थी। कोहली के ट्वीट के बाद बीसीसीआई , पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, उन्हें और अनुष्का को सबसे पहले बधाई देने वालों में शामिल थे। तेंदुलकर ने लिखा कि विराट और अनुष्का को जीवन में नन्हीं परी के आने पर बधाई । वह स्वस्थ रहे और उसे प्यार ।

Web Title: Virat Kohli-Anushka Sharma Picture Appears in Newspaper Piece About JeM Terrorists Alleged Goof-up Goes Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे