चोरी के आरोप में युवक को पोल से बांधकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें

By एस पी सिन्हा | Published: January 9, 2022 06:19 PM2022-01-09T18:19:21+5:302022-01-09T18:21:53+5:30

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मोहम्मद इनामुल नाम के युवक के साथ चोरी का आरोप लगाकर मारपीट का मामला सामने आया है.

viral video Young man tied electric pole beaten charges theft social media file watch Munger bihar | चोरी के आरोप में युवक को पोल से बांधकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें

अपराध बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सभी दोषी दंडित किए जाएंगे.

Highlightsसभी अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. 

पटनाः बिहार के मुंगेर जिले में तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के इब्राहिमपुर मोहल्ला में चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की बिजली के खंभे से बांध कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीड़ित इनाम उर्फ पिंटू खुद को बेकसुर बताया, लेकिन लोगों ने उसकी एक बात ना सुनी. बताया जाता है कि जब तक इनाम उर्फ पिंटू बेहोश ना हो गया तब तक लोग उसे पीटते रहे. गंभीर हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां जिन्दगी और मौत के बीच वह जूझ रहा है.

इनाम उर्फ पिंटू ने यासीन, फिरोज पर आरोप लगाया है कि वह गाली देते हुए पिस्तौल लेकर उनके आंगन में घुस गया और मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं घर से घसीटते हुए बाहर इमामबाड़ा के पास लाया और वहां भी मारना शुरू कर दिया. इमामबाड़ा पर हसन, सज्जाद, सद्दाम, सलमान सभी पीटते हुए फिरोज लकड़ी गोदाम के पास लाया और बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद उसकी जान बची. जानबूझकर जान से मारने की नियत से घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गये हैं. हालांकि पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मोहम्मद इनामुल नाम के युवक के साथ चोरी का आरोप लगाकर मारपीट का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित के द्वारा तारापुर थाना में आवेदन दिया गया है. जिस पर कांड संख्या 5/ 2022 दर्ज कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि संबंधित सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सभी दोषी दंडित किए जाएंगे. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वहीं, घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. 

Web Title: viral video Young man tied electric pole beaten charges theft social media file watch Munger bihar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे