Viral Video: ट्रेन की स्लीपर बोगी में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श पर भी कब्जा... परेशान यात्री ने शेयर किया वीडियो, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 16, 2024 05:01 PM2024-04-16T17:01:21+5:302024-04-16T17:02:35+5:30

वायरल वीडियो आनंद विहार टर्मिनल और गाज़ीपुर सिटी के बीच चलने वाली सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। देखा जा सकता है कि स्लीपर कोच खचाखच भरा हुआ था।

Viral Video shows ticketless passengers seated on the floor of a sleeper coach | Viral Video: ट्रेन की स्लीपर बोगी में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श पर भी कब्जा... परेशान यात्री ने शेयर किया वीडियो, देखिए

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsबिना टिकट यात्रियों को फर्श पर बैठ कर यात्रा करते देखा जा सकता हैपरेशान यात्री ने शेयर किया वीडियोट्रेन की स्लीपर बोगी में पैर रखने की जगह नहीं

नई दिल्ली: रेल से यात्रा करने वाले लोग अक्सर कई महीने पहले अपनी रिजर्वेशन कराते हैं ताकि उन्हें एक सीट मिल सके। रेलवे के नियमों के हिसाब से रिजर्वेशन कोच में केवल वही यात्रा कर सकते हैं जिनका टिकट कंफर्म हो। लेकिन जमीन पर स्थिति इसके बिल्कुल उलट दिखती है।  एक हालिया वायरल वीडियो में बिना टिकट यात्रियों को फर्श पर बैठ कर यात्रा करते दिखाया गया है। 

वायरल वीडियो आनंद विहार टर्मिनल और गाज़ीपुर सिटी के बीच चलने वाली सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। देखा जा सकता है कि स्लीपर कोच खचाखच भरा हुआ था। यात्री फर्श पर बैठे हुए हैं और आने-जाने के लिए बने पतले गलियारे में पैर रखने की भी जगह नहीं है। 

क्लिप साझा करने वाले 'X' यूजर सुमित ने लिखा कि  "ट्रेन नंबर 22420 कोई भी टीटी नहीं आया। ट्रेन लखनऊ पहुंचने वाली है। धन्यवाद रेलवे स्लीपर क्लास को जनरल बनाने के लिए। इसमें ज्यादातर लोग  बिना टिकट के या जनरल टिकट वाले हैं।"

ये कोई अकेला मामला नहीं है जिसमें ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ देखी गई हो। हाल ही में एक 'X' यूजर ने एसी तृतीय श्रेणी का वीडियो जारी किया था। इसमें भी भीड़ भरी हुई थी। इन वीडियोज के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि स्लीपर अब जनरल और 3 एसी अब स्लीपर हो गयी है। 

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि जब आप गाड़ी से जनरल कोच हटाओगे तो मुसाफिर कहाँ जाएगा। रेलवे ने बहुत सी गाड़ियों से जनरल कोच गायब कर दिए , स्लीपर घटा के AC कोच बढ़ा दिए । इसलिए ये हाल है। कुछ यूजर्स ने रेल मंत्री को टैग कर इस समस्या के समाधान करने की बात कही।

Web Title: Viral Video shows ticketless passengers seated on the floor of a sleeper coach

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे