Video: हाथी के बच्चे को मिली है Z++ सिक्योरिटी? हाथियों से बढ़िया सुरक्षा नहीं दे सकता कोई, जानिए इस वायरल वीडियो का सच

By आजाद खान | Published: June 23, 2022 02:36 PM2022-06-23T14:36:46+5:302022-06-23T14:40:00+5:30

इस वीडियो को अब तक तीन लाख बार देखा जा चुका है और इसे सात हजार लोगों ने लाइक भी किया है। वहीं इसे 900 बार रिट्वीट भी किया गया है।

viral video shows elephant herd give z+++ security calf stunns internet users shared ifs Susanta Nanda Sathyamangalam Coimbatore road | Video: हाथी के बच्चे को मिली है Z++ सिक्योरिटी? हाथियों से बढ़िया सुरक्षा नहीं दे सकता कोई, जानिए इस वायरल वीडियो का सच

Video: हाथी के बच्चे को मिली है Z++ सिक्योरिटी? हाथियों से बढ़िया सुरक्षा नहीं दे सकता कोई, जानिए इस वायरल वीडियो का सच

Highlightsहाथियों के एक झुंड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये हाथी अपने बच्चे की सुरक्षा करते हुए दिखाई दे रहे है। जिस तरीके से हाथियां बच्चे की सुरक्षा करते चल रही है लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है।

Elephant Cute Viral Video: हाथियों के एक झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ विशालकाय हाथी एक बच्चे के सुरक्षा करते हुए उसके इर्द-गिर्द चल रहे है। इस वीडियो को देखते हुए यह लग रहा है कि कोई VVIP जा रहा हो और उसके आस-पास सुरक्षाकर्मी उसका गार्ड कर रहे है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है और इसे अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी कर दिया है। इस वीडियो को एक IFS अधिकारी ने शेयर किया है। 

क्या दिखा है वीडियो में

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि हाथियों का एक झुंड सड़क पर चल रहा है और ऐसे में वे एक बच्चे की रक्षा करते हुए रास्ते पर चलते हुए दिखाई दे रहे है। कुछ दूर साथ चलने के बाद हाथियों की झुंड सड़क से उतर जाती है वह उनके साथ बच्चा भी जंगल की ओर चले जाते है। 

इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर करते हुए लिखा है, 'धरती पर नवजात शिशु को हाथियों का झुंड जैसी सिक्योरिटी देता है वैसा कोई नहीं दे सकता।' हाथियों के इस वीडियो को अब तक तीन लाख बार देखा जा चुका है और इसे सात हजार लोगों ने लाइक भी किया है। इस वीडियो को 900 बार रिट्वीट भी किया गया है। 

लोगों ने दिए अलग-अलग रिेएक्शन

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है। वीडियो को देख कर एक यूजर ने कहा कि क्या सीन है तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा काश, इंसानों में ऐसा आपसी प्रेम, विश्वास और भाईचारा होता तो ये दुनिया कितनी खूबसूरत होती। एक और यूजर ने इस वीडियो पर अपनी राय देते हुए इसे हाथी मेरा साथी कहा है। वहीं कुछ यूजरों ने इस वीडियो को देख कर छोटू गणेष और काफी क्यूट सीन भी कहा है। गौरतलब है कि यह वीडियो सत्यमंगलम के कोयंबटूर रोड का है ऐसा दावा किया जा रहा है। 
 

Web Title: viral video shows elephant herd give z+++ security calf stunns internet users shared ifs Susanta Nanda Sathyamangalam Coimbatore road

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे