Viral Video: गाड़ियों से भरी सड़क पर क्रैश हुआ विमान, सामने आया भयानक हादसे का वीडियो, देखिए
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 13, 2024 11:39 AM2024-02-13T11:39:33+5:302024-02-13T11:41:05+5:30
बीते दिनों अमेरिका के फ्लोरिडा में नेपल्स के पास पांच लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान गाड़ियों से भरी सड़क पर क्रैश हो गया। इस भयानक घटना का वीडियो अब सामने आया है।

गाड़ियों से भरी सड़क पर क्रैश हुआ विमान
Viral Video: बीते दिनों अमेरिका के फ्लोरिडा में नेपल्स के पास पांच लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान गाड़ियों से भरी सड़क पर क्रैश हो गया। इस भयानक घटना का वीडियो अब सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। विमान में सवार लोगों में से तीन विमान से बाहर निकलने में सफल रहे। घटना 9 फरवरी 2024 की है।
अब सामने आया ये वीडियो अब वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि नेपल्स, फ्लोरिडा के पास अंतरराज्यीय राजमार्ग 75 पर गाड़ियां बिल्कुल किसी सामान्य दिन की तरह ही चल रही हैं। इसी बीच ऊपर उड़ती हुआ एक हवाई जहाज नीचे आता जाता है और देखते ही देखते सड़क के किनारे गिर जाता है। हादसा होते ही विमान में आग लग जाती है। अचनाक हुई इस घटना से सड़क पर चल रही गाड़ियां जहां की तहां रुक जाती हैं।
#avgeek#aviation#Ongoing#Update Amateur footage showing the corporate Bombardier Challenger [N823KD] which crashed in Naples (Florida, US), killing 2 of 5 aboard, due to apparent double engine failure. Thanks to @b1900pilot for the tip, source is @BNONews. Entry with more… pic.twitter.com/0Q5BCjlJMK
— Air Safety #OTD by Francisco Cunha (@OnDisasters) February 13, 2024
इस घटना के बारे में अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 श्रृंखला का जेट 9 फरवरी 2024 को दोपहर करीब 3:15 बजे राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि विमान के पायलट ने रेडियो पर बताया था कि नेपल्स हवाईअड्डे के पास पहुंचते ही विमान के दोहरे इंजन में खराबी आ गई थी। एजेंसी ने कहा कि वह अपनी जांच के शुरुआती चरण के दौरान दुर्घटना के कारण पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।
नेपल्स हवाई अड्डे के संचार निदेशक रॉबिन किंग ने कहा कि विमान कोलंबस, ओहियो में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी हवाई अड्डे से रवाना हुआ था। विमान को नेपल्स में लगभग 3:15 बजे उतरना था। उससे लगभग दो या तीन मिनट पहले नेपल्स हवाई अड्डे के टावर को पायलटों से संदेश मिला कि उनके दोनों इंजन खराब हो गए हैं। विमान हवाई अड्डे से दो से तीन मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार पांच लोगों में से तीन लोग विमान से बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं था।