Viral Video: समुद्र में स्टंट करने पहुंचे थे, रील के चक्कर में लहरों में फंसी थार, किसी तरह बची जान, देखें वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 24, 2024 12:44 PM2024-06-24T12:44:52+5:302024-06-24T12:46:28+5:30

वायरल वीडियो में लड़कों के एक समूह को लाल और सफेद थार गाड़ियों के साथ समुद्र की तेज धारा में फंसा हुआ दिखाया गया है।

Viral Video perform stunt in sea Thar got stuck in waves Instagram reel obsession | Viral Video: समुद्र में स्टंट करने पहुंचे थे, रील के चक्कर में लहरों में फंसी थार, किसी तरह बची जान, देखें वीडियो

स्टंट का प्रयास करते समय ये लोग समुद्र में फंस गए

Highlightsइंस्टाग्राम रील के लिए कुछ भी करने की सनक दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही हैलोग इसके चक्कर में जान दाव पर लगाने से भी नहीं हिचक रहेकार स्टंट को फिल्माने के चक्कर में कुछ युवाओं की जान पर बन आई

Viral Video: इंस्टाग्राम रील के लिए कुछ भी करने की सनक दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है। लोग इसके चक्कर में जान दाव पर लगाने से भी नहीं हिचक रहे। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि घातक कार स्टंट को फिल्माने के चक्कर में कुछ युवाओं की जान पर बन आई।

गुजरात में दो महिंद्रा थार वाहनों के साथ स्टंट का प्रयास करते समय ये लोग समुद्र में फंस गए। समुद्र में फंसे युवाओं के एक समूह का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ये घटना च्छ के भद्रेश्वर की बताई जा रही है। 

वायरल वीडियो में लड़कों के एक समूह को लाल और सफेद थार गाड़ियों के साथ समुद्र की तेज धारा में फंसा हुआ दिखाया गया है। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए यूजर प्रिया सिंह ने लिखा, "लड़कों का ये ग्रुप समुद्र में स्टंट करने के लिए गुजरात आया था। लेकिन जब समुद्र ने अपना जादू दिखाया तो उन्हें होश आया। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों को बाहर निकाला गया।"

23 जून को साझा किए गए इस वीडियो को 80 हजार बार से ज्यादा देखा गया है। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने रील वीडियो के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए युवकों को आड़े हाथ लिया। लोगों ने प्रकृति के साथ मजाक को अपराध घोषित करने की मांग की। 

इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं जिनमें रील बनाने के चक्कर में लोग जान जोखिम में डालने से भी परहेज नहीं करते। पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें रील बनाने के चक्कर में एक महिला की जान चली गई। महिला को ठीक से गाड़ी चलाना नहीं आता था। लेकिन रील वीडियो शूट करने के लिए उन्होंने बैक गियर में गाड़ी चलाई। पीछे खाई थी और महिला ने ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर पर पैर दबा दिए। एक्सीलरेटर दबाने के कारण गाड़ी तेजी से पीछे भागी और एलोरा के पास गुफा में गिर गई। देखा जा सकता है कि कोई परिचित उनके कार चलाने का वीडियो बना रहा है। जैसे ही एक्सीलरेटर दबाने के कारण गाड़ी तेजी से पीछे भागी वह उसे रोकने के लिए दौड़ते हैं लेकिन तब तक देर हो गई होती है।

Web Title: Viral Video perform stunt in sea Thar got stuck in waves Instagram reel obsession

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे