Viral Video: नोएडा के कॉलेज में क्लास के बाहर 2 स्टूडेंट्स का एक-दूसरे को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
By मनाली रस्तोगी | Published: August 6, 2024 10:56 AM2024-08-06T10:56:18+5:302024-08-06T10:56:28+5:30
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्लास में दो छात्रों के बीच अंतरंग हरकतें दिखाई दे रही हैं। 1 मिनट 33 सेकंड की क्लिप ने नेटिज़न्स के बीच सदमे, आक्रोश और चिंता का मिश्रण पैदा कर दिया है, कई लोगों ने गोपनीयता के गंभीर उल्लंघन के रूप में वीडियो की रिकॉर्डिंग और साझा करने की निंदा की है।
नोएडा में एक विश्वविद्यालय परिसर में दो स्टूडेंट्स का एक-दूसरे को किस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो पिछले सप्ताह एक निजी विश्वविद्यालय में कक्षा के अंदर एक छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हुआ और लोगों ने कॉलेज के अधिकारियों पर परिसर में इस तरह की अश्लीलता पर आंखें मूंदने का आरोप लगाया, नोएडा पुलिस ने इसकी प्रामाणिकता के लिए वीडियो की जांच शुरू कर दी और मामले की जांच शुरू कर दी।
विवादास्पद वीडियो में युवक को महिला को दीवार पर पटकते और उसे चूमते हुए देखा जा सकता है तो वहीं कक्षा के अंदर बैठा एक छात्र वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। 1 मिनट 33 सेकंड के इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के सवाल कर रहे हैं।
देखें यूजर्स की प्रतिक्रिया
ये नॉएडा के एक मशहूर यूनिवर्सिटी का दृश्य है...
— रितेश मिश्र (@ritesh_misshra) August 5, 2024
शैक्षणिक पढ़ाई की गुणवत्ता इस ऊचाई को प्राप्त करेगा ऐसा अनुमान नहीं था...#ViralVideos#noida#universitypic.twitter.com/lz1JfmD8sF
It's unfortunate that a viral video of students from a Noida-based university is being shared. I do not support the actions they took on the university campus, and I believe that recording and sharing such videos of any individual should be prohibited.
— Dr. Deepak Motwani (@DeepakMotwanii) August 5, 2024
It's crucial to recognize…
देखिए यूनिवर्सिटी का हालत पढ़ाई की जगह अश्लीलता की मिसाल
— Elvish_yadav (@khurd_prem) August 5, 2024
वायरल हो रहा है वीडियो UP के नोएडा की महंगी यूनिवर्सिटी का है!! #Noida#Paris2024#BBNaija#GOLD#หลิงออม#หลิงออม#LaCasaDeLosFamososMx#NaneNane#Riots#Bangladesh#BINI#BBNaijaS9
pic.twitter.com/YzzdaVUOX3