Viral Video: जानलेवा साबित हुआ रील बनाना, छठी मंजिल से गिरी लड़की; भयावह वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: August 14, 2024 09:32 AM2024-08-14T09:32:31+5:302024-08-14T09:35:02+5:30

Viral Video: वह अपने घर की बालकनी पर खड़ी थीं तभी उनका मोबाइल उनके हाथ से फिसल गया. फोन पकड़ने की कोशिश में वह बालकनी से गिर गईं और उन्हें गंभीर चोटें आईं। बच्ची के दर्द से रोने और उसकी मां द्वारा उसे डांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

Viral Video Making reel in Ghaziabad girl fell from the sixth floor horrifying video viral | Viral Video: जानलेवा साबित हुआ रील बनाना, छठी मंजिल से गिरी लड़की; भयावह वीडियो वायरल

Viral Video: जानलेवा साबित हुआ रील बनाना, छठी मंजिल से गिरी लड़की; भयावह वीडियो वायरल

Viral Video: आज-कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए रील बनाने का चलन सबसे आम है। लोग तरह-तरह की अगल चीजे करते हैं ताकि वह कम समय में मशहूर हो जाए। लेकिन यह रील का चक्कर अब यूथ के लिए काफी जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें देखा गया है कि रील बनाने की धुन में लोगों के साथ हादसे हुए है।

ताजा मामला गायिजाबाद जैसे बड़े शहर का है। जहां एक नाबालिग लड़की को रील बनाना बहुत भारी पड़ा। दरअसल, रील बनाने का क्रेज में लड़की बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिर गई। वह अपने घर की बालकनी में खड़ी थी, तभी उसका मोबाइल उसके हाथ से छूट गया। फोन पकड़ने की कोशिश में वह बालकनी से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। सोशल मीडिया पर लड़की के दर्द से कराहने और उसकी मां द्वारा उसे डांटने का वीडियो सामने आया है।

लड़की की पहचान मोनिशा (16) के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित क्लाउड-9 सोसाइटी में रहती थी। छठी मंजिल से गिरने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में लड़की जमीन पर पड़ी हुई दिखाई दे रही है और लोग उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे अस्पताल ले गए।

जैसे ही उन्होंने उसे उठाया, वह दर्द से कराह उठी और बार-बार अपनी मां से अपने पिता को बुलाने के लिए कह रही थी, और कह रही थी, "मां, पापा को बुला दो।" वीडियो में लड़की की माँ उसे रील बनाने के जुनून के लिए डांटते हुए सुनाई दे रही है, और कह रही है, "बहुत गंदी लड़की है, अपने माँ-बाप का नाम खराब करेगी।" 

रिपोर्ट बताती है कि लड़की को समय रहते अस्पताल ले जाया गया और अब वह खतरे से बाहर है, उसे चोटों का इलाज मिल रहा है।

लड़की की हालत देखकर प्रत्यक्षदर्शी हैरान रह गए। कुछ लोगों ने उसकी गंभीर स्थिति पर टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि गिरने से उसका पैर टूट गया था।

इस तरह की कई घटनाएँ हुई हैं जहाँ रील बनाते समय लोगों को गंभीर चोटें आई हैं या यहाँ तक कि उनकी जान भी चली गई है। युवाओं को सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते समय सावधानी बरतनी चाहिए और कुछ लाइक और फॉलोअर्स के लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए।

Web Title: Viral Video Making reel in Ghaziabad girl fell from the sixth floor horrifying video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे