Viral Video: यूपी के प्रयागराज में शराब के नशे में धुत युवकों ने काटा हंगामा, गाड़ी पर लगा था भाजपा का 'स्टिकर', जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 14, 2024 10:09 AM2024-04-14T10:09:16+5:302024-04-14T10:15:24+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लीप वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे हैं।

Viral Video: Drunk youths created ruckus in Prayagraj, UP, BJP's 'sticker' was put on the car, know the whole matter | Viral Video: यूपी के प्रयागराज में शराब के नशे में धुत युवकों ने काटा हंगामा, गाड़ी पर लगा था भाजपा का 'स्टिकर', जानिए पूरा मामला

साभार: एक्स

Highlightsप्रयागराज में सोशल मीडिया पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवकों का वीडियो हुआ वायरलयुवक शराब के नशे में जिस गाड़ी पर चढ़कर हंगामा कर रहे हैं, उस पर भाजपा का स्टीकर लगा हैमामले में पुलिस ने एक्शन लिया और गाड़ी पर 24, 500 रुपये का भारी जुर्माना किया है

लखनऊ: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव का खुमार अपने चरम पर है, तो वहीं दूसरी तरफ शोहदों का उत्पात भी अपने उफान पर है। ताजा घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की है, जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लीप वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक शराब के नशे में धुत होकर ऐसा कारनाम कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

यह बेहद हैरत की बात है कि ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, देश में चुनाव आचार संहिता लागू है। उसके बीच दो बिगड़ैल युवा प्रयागराज में सरेराह एक-दूसरे को शराब से नहलाते दिख रहे हैं।

समाचार वेबसाइट फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार वायरल वीडियो में दोनों युवा प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर गेट नंबर 2 के सामने सड़क पर खुलेआम शराब पी रहे थे और उत्पात मचा रहे थे। वीडियो में उन्हें तीसरे व्यक्ति पर शराब डालते हुए भी कैद किया गया है।

वीडियो के व्यापक रूप से ध्यान आकर्षित करने के बाद कई लोगों ने देखा कि युवकों द्वारा इस्तेमाल की गई कार पर एक स्टिकर लगा हुआ था, उस पर 'मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी' का स्टीकर लगा हुआ था। हालांकि वाहन मालिक और आरोपी व्यक्तियों का किसी भाजपा नेता के बीच कोई संबंध है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उन्होंने फौरन भाजपा के स्टीकर लगे वाहन को जब्त कर लिया। प्रयागराज के डीसीपी ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' किये पोस्ट में कहा कि यातायात नियम के उल्लंघन के कारण मोटर वाहन अधिनियम के उचित प्रावधानों के तहत वाहन को जब्त किया गया है। कानूनी कार्यवाही का पालन किया जाना तय है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में दिख रही गाड़ी की पहचान फतेहपुर की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए वाहन के पंजीकरण की पुष्टि की है और 24, 500 रुपये का भारी जुर्माना किया है।

Web Title: Viral Video: Drunk youths created ruckus in Prayagraj, UP, BJP's 'sticker' was put on the car, know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे