'खट्टे रसगुल्लों' को लेकर नोएडा में पुलिसकर्मियों ने की रेस्टोरेंट कर्मचारियों की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को लाइन हाजिर किया गया, देखें

By अनिल शर्मा | Published: November 23, 2022 03:07 PM2022-11-23T15:07:08+5:302022-11-23T15:12:20+5:30

एडीसीपी (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि रेस्तरां के कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

video police personnel thrash restaurant staff in Noida over sour rasgullas | 'खट्टे रसगुल्लों' को लेकर नोएडा में पुलिसकर्मियों ने की रेस्टोरेंट कर्मचारियों की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को लाइन हाजिर किया गया, देखें

'खट्टे रसगुल्लों' को लेकर नोएडा में पुलिसकर्मियों ने की रेस्टोरेंट कर्मचारियों की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को लाइन हाजिर किया गया, देखें

Highlightsरसगुल्ले खट्टे होने की वजह से दोनों पुलिसकर्मियों और होटल के कर्मचारियों के बीच पहले कहासुनी हो गई।पुलिसकर्मियों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों को गाली दी और फिर उनसे मारपीट की।

नोएडाः यहां दो पुलिसकर्मियों ने एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें गालियां दीं। पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उन्हें 'खट्टे रसगुल्ले' परोसे गए थे। घटना का वीडियो सामने आया है। एडीसीपी (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि रेस्तरां के कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

अवर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात सेक्टर-49 थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रविंद्र और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सेक्टर- 41 स्थित धन्नुराम रेस्तरां में खाना खाने गए थे। वहां खट्टे रसगुल्ले परोसे जाने को लेकर कर्मचारियों के साथ कहासुनी के बाद मारपीट की। देखें वीडियोः

उन्होंने बताया कि खाना खराब होने की वजह से दोनों पुलिसकर्मियों और होटल के कर्मचारियों के बीच पहले कहासुनी और फिर हाथापाई हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में रेस्तरां के कर्मचारियों ने सेक्टर-49 थाने में तहरीर दी है।

द्विवेदी ने बताया कि इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई थी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Web Title: video police personnel thrash restaurant staff in Noida over sour rasgullas

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे