अलविदा रीता भादुड़ी: अनिल कपूर समेत फैंस ने नम आंखों से सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से दी श्रद्धांजलि

By स्वाति सिंह | Published: July 17, 2018 11:57 AM2018-07-17T11:57:14+5:302018-07-17T11:57:14+5:30

टीवी पर भी रीता भादुड़ी जी ने 30 से ज्यादा धारावाहिकों में काम किया था। उनको भारतीय सिनेमा में अपने सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाना जाता है। उनके निधन की खबर के बाद सोशल टेलीविजन की दुनिया में शोक की लहर है।

Veteran-actress-rita-bhaduri-passes away at 62, Fans pay tribute on Social media | अलविदा रीता भादुड़ी: अनिल कपूर समेत फैंस ने नम आंखों से सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से दी श्रद्धांजलि

अलविदा रीता भादुड़ी: अनिल कपूर समेत फैंस ने नम आंखों से सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से दी श्रद्धांजलि

मुंबई, 17 जुलाई: बीते जमाने की प्रसिद्ध अदाकारा और वर्तमान की दमदार टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी ने सोमवार रात आखिरी सांस ली। बताया जा रहा था कि वह लंबे समय से कई बिमारियों से जूझ रही थी। टीवी के प्रसिद्ध अभिनेता शिशिर शर्मा ने अपने फेसबुक वॉल पर इस दुखद खबर को शेयर किया। रीता भादुड़ी ने 71 की फिल्मों में काम किया और फिलहाल टीवी पर 'निमकी मुखिया' में दादी के रोल में दिखाई दे रही थीं। टीवी पर भी रीता भादुड़ी जी ने 30 से ज्यादा धारावाहिकों में काम किया था। उनको भारतीय सिनेमा में अपने सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाना जाता है। उनके निधन की खबर के बाद सोशल टेलीविजन की दुनिया में शोक की लहर है।  वहीं, सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अलविदा रीता भादुड़ी: दो एक्ट्रेस दोस्त एक का जन्मदिन बन गया दूसरी का अंतिम दिन

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी ट्वीट कर शोक जताया है।  उन्होंने लिखा 'रीता भादुड़ी एक बेहतरीन अभिनेत्री हमें एफटीआईआई से मिली थी।  मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनके साथ 'घर हो तो ऐसा' फिल्म में काम करने का मौका मिला उनके निधन की खबर से मैं काफी दुखी हूं।'


एक फैन ने लिखा आज सुबह जैसे ही आंख खुली मुझे यह दुखद समचार मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले।

'रीता भादुड़ी ने अपनी मां चंद्रिमा भादुड़ी की तरह ही बहुत संघर्ष किया, और आज वो जूली..."यह रातें नई पुरानी आते आते जाते कहती हैं कोई कहानी" गाते गाते दुनिया को अलविदा भी कह गई, शायद नियति को यही मंजूर था !

ये भी पढ़ें: अलविदा रीता भादुड़ी: गुजराती सिनेमा की सबसे फेमस अभिनेत्री का नहीं था गुजरात से कोई कनेक्शन





बता दें कि  रीता भादुड़ी ने अपने अभिनय की शुरुआत भले ही हिंदी सिनेमा से की थी, लेकिन उनको जितनी सफलता गुजराती सिनेमा से मिली वो शायद ही अब तक किसी भी हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री को मिली होगी। उन्होंने अपने जीवन की सबसे सफल फिल्में गुजराती में ही की हैं, लेकिन रीता भादुड़ी का गुजरात से कोई भी कनेक्शन नहीं था। रीता भादुड़ी का जन्म 4 नवंबर 1955 में उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ में एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनकी मातृभाषा गुजराती नहीं बंगाली थी। अपनी अभिनय प्रतिभा के बल पर उन्होंने गुजराती सिनेमा में अपने अभिनय का परचम लहराया। 

रीता भादुड़ी फिल्म और टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII), पुणे के 1973 बैच की छात्रा थीं। उनके बैच में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ और भी बेहतरीन एक्ट्रेस जैसे जरीना बहाव थीं। रीता भादुड़ी ने फिल्मों में काम करना बहुत कम कर दिया था और फिलहाल वो टीवी इंडस्ट्री में ही ज्यादा सक्रीय थी।  बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस अदाकारा ने 71 फिल्मों में काम किया। टीवी पर भी रीता भादुड़ी ने 30 से ज्यादा धारावाहिकों में काम किया। उनको भारतीय सिनेमा में अपने सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाना जाता है। वह पांच दशकों तक टेलीविजन की दुनिया में छाई रहीं।  उनका धारावाहिक 'निमकी मुखिया' अभी प्रसारित हो रहा है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!


 

Web Title: Veteran-actress-rita-bhaduri-passes away at 62, Fans pay tribute on Social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे