Varanasi Electricity Department: 2.24 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा!, चार अधिकारियों को सजा, अनाथालय के लोगों को खाना खिलाओ..., जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2024 04:04 PM2024-02-24T16:04:45+5:302024-02-24T16:06:14+5:30

Varanasi Electricity Department: आयोग ने कार्यवाही के दौरान दोषी अधिकारियों से पूछा कि क्या यूपीपीसीएल 1911 में अस्तित्व में था और क्या वाराणसी के लोगों को तब बिजली मिल रही थी।

Varanasi Electricity Department Sent electricity bill of Rs 2-24 lakh! Four officers punished feed people of orphanage uppsl | Varanasi Electricity Department: 2.24 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा!, चार अधिकारियों को सजा, अनाथालय के लोगों को खाना खिलाओ..., जानिए

सांकेतिक फोटो

Highlightsबिजली बिल घटाकर 3,998 रुपये करने का आदेश दिया गया।कनेक्शन पर 2.24 लाख रुपये का बिजली बिल भरने को कहा गया था।दिसंबर, 2022 में निगम से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी।

Varanasi Electricity Department: दो लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल भेजने को लेकर वाराणसी में विद्युत विभाग के चार अधिकारियों को सजा के तौर पर अनाथालय के लोगों को खाना खिलाने को कहा गया है। यह बिजली बिल वर्ष 1911 से जोड़ा गया था। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के इन अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने दोषी पाया और उन्हें बिजली बिल घटाकर 3,998 रुपये करने का आदेश दिया गया। आयोग ने कार्यवाही के दौरान दोषी अधिकारियों से पूछा कि क्या यूपीपीसीएल 1911 में अस्तित्व में था और क्या वाराणसी के लोगों को तब बिजली मिल रही थी।

वाराणसी के निवासी उमाशंकर यादव को यूपीपीसीएल की ओर से एक कनेक्शन पर 2.24 लाख रुपये का बिजली बिल भरने को कहा गया था। उमाशंकर ने इस बिल पर सवाल उठाया लेकिन उन्हें अनुकूल समाधान नहीं मिला। उन्होंने दिसंबर, 2022 में निगम से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी।

लेकिन जब उन्हें उचित जवाब नहीं मिला तो वह उच्चाधिकारियों की शरण में गए। अप्रैल, 2023 में यादव ने उत्तर प्रदेश सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया। राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने बताया कि कार्यवाही के फलस्वरूप चार यूपीपीसीएल अधिकारी दोषी पाए गए और उन्हें वाराणसी में दो अनाथालयों में बच्चों को खाना खिलाने को कहा गया। 

Web Title: Varanasi Electricity Department Sent electricity bill of Rs 2-24 lakh! Four officers punished feed people of orphanage uppsl

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे