उत्तर प्रदेशः सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट- ‘आज का ‘सांड समाचार’: सांड से जान बचाने के लिए पेड़ पर दो घंटे तक चढ़ा रहा किसान’, ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 29, 2023 09:44 PM2023-07-29T21:44:18+5:302023-07-29T21:46:24+5:30

सपा अध्यक्ष यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘'आज का ‘सांड समाचार’ : सांड से जान बचाने के लिए पेड़ पर दो घंटे तक चढ़ा रहा किसान।’’ इसी में उन्होंने आगे लिखा है, ‘‘आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए।’’

Uttar Pradesh SP chief Akhilesh Yadav tweet 'Today's 'Saand Samachar' Farmer climbing tree for two hours save his life from bull' Saand Raksha Police should also formed | उत्तर प्रदेशः सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट- ‘आज का ‘सांड समाचार’: सांड से जान बचाने के लिए पेड़ पर दो घंटे तक चढ़ा रहा किसान’, ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए

file photo

Highlightsरसड़ा क्षेत्र के संवरा गांव में हुई घटना के वीडियो क्लिप से ली गई एक तस्वीर भी साझा की है।पेड़ पर बैठे रहने का वीडियो पिछले तीन दिनों से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल है।घटना पिछले बुधवार को रसड़ा तहसील क्षेत्र के संवरा पांडेयपुर की है।

बलियाः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बलिया में एक किसान के सांड से बचने के लिए दो घंटे तक पेड़ पर फंस रहने की बात सामने आने के बाद व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए।’’

सपा अध्यक्ष यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘'आज का ‘सांड समाचार’ : सांड से जान बचाने के लिए पेड़ पर दो घंटे तक चढ़ा रहा किसान।’’ इसी में उन्होंने आगे लिखा है, ‘‘आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए।’’ इस ट़वीट के साथ यादव ने बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के संवरा गांव में हुई घटना के वीडियो क्लिप से ली गई एक तस्वीर भी साझा की है।

बलिया में सांड से जान बचाने के लिए एक किसान के दो घंटे तक पेड़ पर बैठे रहने का वीडियो पिछले तीन दिनों से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल है। यह घटना पिछले बुधवार को रसड़ा तहसील क्षेत्र के संवरा पांडेयपुर की है।

पुलिस के अनुसार, पंडितपुरा गांव के एक किसान खखनु चौहान अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे कि तभी सांड उनके पीछे पड़ गया और जानवर से बचने के लिए उन्हें पेड़ पर चढ़ना पड़ा। स्थानीय लोगों को कहना है कि उक्त सांड आतंक का पर्याय बना हुआ है और अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में निराश्रित पशुओं को गऊशाला में रखने का अभियान कुछ दिन पूर्व ही चलाया गया था और लगभग 800 गोवंशिय पशुओं को गऊशाला में रखवाया गया है। उन्‍होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि एक सांड अभी भी खुले में है और उसकी वजह से लोगों को समस्याएं हो रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह सांड को गऊशाला में रखवाना सुनिश्चित करें।

Web Title: Uttar Pradesh SP chief Akhilesh Yadav tweet 'Today's 'Saand Samachar' Farmer climbing tree for two hours save his life from bull' Saand Raksha Police should also formed

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे