गजब!... भाई को बचाने के लिए बहन ने दान की किडनी तो पति को आया गुस्सा, दे दिया तीन तलाक

By अंजली चौहान | Published: December 21, 2023 02:13 PM2023-12-21T14:13:48+5:302023-12-21T14:16:03+5:30

जैसे ही उसने पति को किडनी दान के बारे में संदेश भेजा, पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।

Uttar Pradesh sister donated kidney to save brother husband got angry and gave triple talaq | गजब!... भाई को बचाने के लिए बहन ने दान की किडनी तो पति को आया गुस्सा, दे दिया तीन तलाक

फाइल फोटो

गोंडा:उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। गोंडा जिला स्थित बैरियाही गांव में रहने वाली एक महिला के पति ने उसे व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया और तो और तलाक देने की वजह हैरान करने वाली है।

बताया जा रहा है कि महिला के पति ने सिर्फ इसलिए उसे तलाक दिया क्योंकि उसने अपने बीमार भाई की जान बचाने के लिएउसे अपनी किडनी दान कर दी। इस बात से खफा पति ने सऊदी अरब से व्हाट्सएप के जरिए ही पत्नी को तलाक दे दिया। 

दरअसल, महिला का पति सऊदी अरब में काम करता है और पत्नी ने किडनी दान के बारे में बताने के लिए जैसे ही मैसेज भेजा, पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। मालूम हो कि देश में 2019 में तीन तलाक की प्रथा को अवैध और असंवैधानिक घोषित कर दिया गया था।  

इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया कि आखिर किसी के जान बचाने के लिए किया गया काम कैसे गलत हुआ कि उसके पति ने महिला को तलाक दे दिया। इस खबर ने एक बार फिर देश में तीन तलाक को लेकर बहस छेड़ दी है। 

बता दें कि मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत तीन तलाक पर प्रतिबंध है, जिसके तहत तीन साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ऐसे मामलों में अग्रिम जमानत देने पर कोई रोक नहीं है, बशर्ते अदालत गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से पहले शिकायतकर्ता महिला को भी सुने।

Web Title: Uttar Pradesh sister donated kidney to save brother husband got angry and gave triple talaq

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे