उत्तर प्रदेश: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर फर्राटे से चलती दिखी कार, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस

By अंजली चौहान | Published: March 16, 2023 10:39 AM2023-03-16T10:39:08+5:302023-03-16T10:43:02+5:30

गौरतलब है कि कार चलाने वाले शख्स की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है जो अपने इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहा था।

Uttar Pradesh Car seen speeding at Agra Cantt railway station police in action after video went viral | उत्तर प्रदेश: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर फर्राटे से चलती दिखी कार, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsआगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल शख्स ने रील बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर चलाई कार वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने प्लेटफॉर्म पर बेखौफ होकर कार चलाई और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद स्टेशन पर कार चलाने पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया और फौरन मामले की जांच शुरू कर दी गई। वायरल वीडियो की पड़ताल करते हुए जल्द ही पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली।

गौरतलब है कि कार चलाने वाले शख्स की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है जो अपने इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स प्लेटफॉर्म पर विपरीत दिशा में कार को चला रहे हैं जिससे यात्रियों का जान को बड़ा खतरा है। 

मामले में प्रशासन ने दिया कड़ी कार्रवाई का आदेश 

सोशल मीडिया पर इस तरह रेलवे स्टेशन पर कार चलाने का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने वीडियो पर कई तरह से कमेंट्स किए। लोगों ने आगरा प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं। वहीं, दूसरी ओर मामले का संज्ञान लेते हुए आगरा डिविजन की मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, घटना 8 मार्च रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। सुरक्षा में चूक के कारण ऐसा हुआ है। इस मामले में कठोर कार्रवाई की जा रही है।" 

प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में सुनीश कुमार नाम के शख्स की पहचान कर ली गई है, जिसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत धारा 159 और 147 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में रेलवे के जो कर्मचारी भी शामिल है उनकी पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। 

Web Title: Uttar Pradesh Car seen speeding at Agra Cantt railway station police in action after video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे