कुत्ते को बकरा बताकर यहां किया गया धोखा, उसके बाद जो हुआ वह जान हैरान हो जाएंगे आप

By पल्लवी कुमारी | Published: August 27, 2018 12:14 PM2018-08-27T12:14:26+5:302018-08-27T12:14:26+5:30

इस बात को पता लोगों को तब चला, जब कुत्ते ने भौंकना शुरू किया।

uttar pradesh before bakrid hoodwinked by dog in goats clothing | कुत्ते को बकरा बताकर यहां किया गया धोखा, उसके बाद जो हुआ वह जान हैरान हो जाएंगे आप

कुत्ते को बकरा बताकर यहां किया गया धोखा, उसके बाद जो हुआ वह जान हैरान हो जाएंगे आप

लखनउ, 27 अगस्त: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बकरा और कुत्ते की ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। कानपुर में टप्पेबाज शहर के जाजमऊ चुंगी स्थित मंडी में बकरा बेचने पहुंचे अशरफ को काले रंग का कुत्ता थमाकर उसका एक बकरा ले भागे।

जब कुत्ते ने भौंकना शुरू किया तो पता चला कि वह बकरा नहीं है। इसके बाद अशरफ ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अशरफ ने बताया कि बकरीद के पहले एक दिन शाम को वह कुछ बकरे लेकर मंडी में बेचने पहुंचा था। मंडी में भीड़ के बीच एक युवक उनके पास आया और बोला कि चचा आपका बकरा छूट कर भाग गया था, जिसे वह पकड़ लाया है।
 
कुत्ते के मुंह पर कपड़ा पड़ा होने की वजह से और अंधेरे के कारण अशरफ कुत्ते और बकरे में फर्क नहीं कर पाया। अशरफ ने जैसी ही कुत्ते की रस्सी पकड़ी तो टप्पेबाज ने उसके बकरों में से एक बकरा खोल लिया और भीड़ का फायदा उठाकर वह वहां से भाग निकला। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। बकरी की कीमत लगभग छह हजार बताई जा रही है। 

अशरफ को इस बात का पता चला जब कुछ देर बाद कुत्ते ने भौंकना शुरू किया। अशरफ एकदम चौंक गया कि आखिर बकरों के बीच से कुत्ते की भौंकने की आवाज कैसे आ रही है, इसके बाद उसे इस बात का पता चला। 

Web Title: uttar pradesh before bakrid hoodwinked by dog in goats clothing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे