'मेरे सपने में सिर्फ मोदी जी ही आते हैं, मेरे दीन से आगे..' कहते दिखा युवक, पीएम ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
By अनिल शर्मा | Published: May 26, 2023 11:24 AM2023-05-26T11:24:33+5:302023-05-26T11:50:42+5:30
एक समाचार चैनल से बात करते हुए युवक ने कहा कि मैं पीएम मोदी को इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि उन्होंने दुनिया में मेरे देश का नाम रोशन किया है। उसने जोर देकर कहा कि मेरे दीन से आगे मेरा देश है।

'मेरे सपने में सिर्फ मोदी जी ही आते हैं, मेरे दीन से आगे..' कहते दिखा युवक, पीएम ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
तीन देशों की यात्रा कर गुरुवार स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर यूपी के एक शख्स ने उनकी तारीफ में कुछ ऐसा कहा कि खुद पीएम भी उसके कहे को शेयर करने से रोक नहीं पाए। पीएम मोदी ने उस युवक का वीडियो साझा करते हुए कहा है कि ये करोड़ों देशवासियों का प्रेम और विश्वास ही है, जो मुझे नई ऊर्जा से भर देता है और हर पल देश सेवा के लिए प्रेरित करता है।
गुरुवार पीएम मोदी जब दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे तो भाजपा के तमाम बड़े नेता और समर्थक उनका जोरदार स्वागत किया। देश के कई हिस्सों से पीएम के चाहने वाले पहुंचे थे। इन्हीं में से पीएम मोदी का एक युवा प्रशंसक यूपी के नजफगढ़ का भी था जिसका नाम नुर्शीद अली बताया गया है।
ये करोड़ों देशवासियों का प्रेम और विश्वास ही है, जो मुझे नई ऊर्जा से भर देता है और हर पल देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। https://t.co/twvuQ2yhh0
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2023
एबीपी न्यूज से बात करते हुए युवक ने कहा कि मैं पीएम मोदी को इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि उन्होंने दुनिया में मेरे देश का नाम रोशन किया है। उसने जोर देकर कहा कि मेरे दीन से आगे मेरा देश है। खुर्शीद कहता है कि वह साढ़े 3 बजे एयरपोर्ट पर आ गया था। 9 साल से पीएम मोदी से मिलने का इंतजार कर रहा है।
खुर्शीद आगे कहता है कि मुझे गर्व होता है यह बताने में कि मैं भारतीय हूं। मैं अपने माँ-बाप से भी पहले मोदी का नाम लगाता हूं। युवक इस दौरान खुद से बनाई पीएम की तस्वीर भी हाथों में पकड़ा हुआ था। वीडियो में युवक को कहते सुना जा सकता है कि 'मैं मोदी भक्त हूं, मेरे सपने में सिर्फ मोदी जी ही आते हैं'। पीएम मोदी ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, "यह करोड़ों देशवासियों का प्रेम और विश्वास ही है जो मुझे नई ऊर्जा से भर देता है।"