UP News: शराबी पतियों से परेशान 2 महिलाओं ने आपस में की शादी, दंग रह गए लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2025 11:12 IST2025-01-25T11:11:52+5:302025-01-25T11:12:42+5:30

UP News: कविता और गुंजा इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से जुड़ीं और दोस्त बन गईं। शादी से पहले दोनों महिलाएं छह साल तक एक-दूसरे के संपर्क में रहीं।

UP News Gorakhpur women left their drunkard husbands and married each other | UP News: शराबी पतियों से परेशान 2 महिलाओं ने आपस में की शादी, दंग रह गए लोग

UP News: शराबी पतियों से परेशान 2 महिलाओं ने आपस में की शादी, दंग रह गए लोग

UP News: उत्तर प्रदेशगोरखपुर में अपने शराब के आदी पतियों से तंग आकर यहां दो महिलाओं ने अपना घर छोड़ दिया और एक-दूसरे से शादी कर ली। कविता और गुंजा उर्फ बबलू ने बृहस्पतिवार शाम देवरिया के छोटी काशी कहे जाने वाले शिव मंदिर में विवाह किया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वे पहली बार इंस्टाग्राम पर मिली थी और समान परिस्थितियों के कारण वे एक-दूसरे के करीब आ गईं।

दोनों को अपने शराबी जीवनसाथियों के हाथों घरेलू हिंसा सहनी पड़ी। मंदिर में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई, कविता को सिंदूर लगाया और उन्होंने सात फेरे पूरे किए। महिलाओं ने जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई। गुंजा ने कहा, "हम अपने पतियों के शराब पीने और उनके द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से परेशान थे। इसने हमें शांति और प्रेम का जीवन चुनने के लिए मजबूर किया।

हमने गोरखपुर में एक जोड़े के रूप में रहने और जीवनयापन के लिए काम करने का फैसला किया है।” मंदिर के पुजारी उमा शंकर पांडे ने कहा कि महिलाओं ने माला और सिंदूर खरीदा, अनुष्ठान किया।

Web Title: UP News Gorakhpur women left their drunkard husbands and married each other

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे