यूपी के IAS अधिकारी की मौजूदगी में एंटी-हिंदू प्रोपोगैंडा! वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2021 01:29 PM2021-09-28T13:29:12+5:302021-09-28T13:30:18+5:30

आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन से संबंधित ये वीडियो कब का है और किसने रिकॉर्ड किया है, यह फिलहाल साफ नहीं है। यह वीडियो पुरान बताया जा रहा है। मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि इसकी जांच होगी।

UP IAS officer Mohammad Iftikharuddin controversy accused of carrying anti Hindu propaganda | यूपी के IAS अधिकारी की मौजूदगी में एंटी-हिंदू प्रोपोगैंडा! वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

आईएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के वायरल वीडियो पर हंगामा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने और धर्मांतरण की बातें करने का आरोप लगा है। ये आरोप मठ मंदिर समन्वय समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन पर लगाए हैं। मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भूपेश अवस्थी ने मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन से संबंधित वीडियो भी जारी किया और दावा किया आईएएस अधिकारी तब कानपुर जोन के कमिश्नर थे। इस वीडियो में इफ्तिखारुद्दीन लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहे हैं। 

कथित वीडियो में आईएएस अधिकारी के बगल में एक धार्मिक नेता भी बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में आईएएस इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक मुस्लिम स्पीकर कट्टरपंथी बातें कर रहा है। आरोपों के अनुसार ये वीडियो इफ्तिखारुद्दीन के सरकारी आवास का है।

बहरहाल, वीडियो सामने आने के बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम कुमार अरुण ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी अपर डीसीपी (पूर्व) सोमेंद्र मीणा को दी है।

कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट किया, 'कानपुर आयुक्त के आवास से संबंधित आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के वायरल वीडियो की जांच कानपुर नगर के एडीसीपी को सौंप दी गई है। इसकी जांच की जा रही है कि क्या वीडियो सही है और इसमें कोई अपराध हुआ है या नहीं।'

वहीं, इस पूरे मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'यह एक गंभीर मामला है। अगर ऐसा कुछ है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

Web Title: UP IAS officer Mohammad Iftikharuddin controversy accused of carrying anti Hindu propaganda

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे