वीडियो: तय है बीजेपी की किरकिरी! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, नरेंद्र मोदी ने क्यों किए 2014 में 'बड़े बड़े वादे'

By पल्लवी कुमारी | Published: October 9, 2018 05:40 PM2018-10-09T17:40:00+5:302018-10-09T17:40:00+5:30

कांग्रेस ने अपने ट्विटर के अधिकारिक पेज पर केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो शेयर किया है।

Union Minister Nitin Gadkari says why Modi government do false promises in 2014 election | वीडियो: तय है बीजेपी की किरकिरी! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, नरेंद्र मोदी ने क्यों किए 2014 में 'बड़े बड़े वादे'

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर: लोकसभा 2019 के चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर के अधिकारिक पेज पर एक केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें नितिन गडकरी बीजेपी के सत्ता में आने पर कुछ बोल रहे हैं। 

नितिन गडकरी इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं, "हम बहुत आश्वस्त थे कि हम कभी सत्ता में नहीं आ सकते हैं। तो हमारे लोगों ने हमें जनता को लंबे-लंबे वादे करने के सुझाव दिए। अब लोग हमें अपने उन वादों की याद दिलाते हैं ... अब हम सिर्फ हंसते हैं और आगे बढ़ते हैं "

बीजेपी ने जनता को बस लंबे वादे किए...

ये वीडियो एक टीवी चैनेले कर्लस मराठी के टॉक शो का है। जिसमें फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर के साथ नितिन गडकरी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में नितिन गडकरी ये कहते हुए भी दिख रहे हैं, नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अवास्तविक वादे के आधार पर सत्ता में आई है। बीजेपी ने अप्रत्याशित रूप से देश के लोगों को झूठी उम्मीद दी है सत्ता में आने के लिए। 

गडकरी ने यह भी कहा है "हमें पूरा भरोसा था कि हम कभी सत्ता में नहीं आ सकते हैं। इसलिए हमारे लोग हमें लंबे वादे करने के लिए सुझाव दिया करते थे और हम यही सोचते थे कि अगर हम सत्ता में नहीं आते हैं, तो हम वैसे भी जिम्मेदार नहीं होंगे इन सब के लिए। 

उन्होंने आगे कहा, "अब समस्या यह है कि लोगों ने हमें वोट देकर सत्ता में बिठा दिया है। अब लोग हमें तारीखों के साथ किए गए वादा याद दिलाते हैं, तो हमें सिर्फ हंसी आती है। 


राहुल गांधी ने भी इश वीडियो को अपने अधिकारिक पेज से ट्वीट किया है। कैप्शन में राहुल ने लिखा है- ''सही फरमाया, जनता भी यही सोचती है कि सरकार ने लोगों के सपनों और उनके भरोसे को अपने लोभ का शिकार बनाया है।''



 

 

Web Title: Union Minister Nitin Gadkari says why Modi government do false promises in 2014 election

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे