ट्विटर यूजर ने IPS अधिकारी से मांगा कलेक्टर बनने की टिप्स, तो अधिकारी बोले- मैं खुद नहीं बन सका

By अनुराग आनंद | Published: December 26, 2020 10:51 AM2020-12-26T10:51:12+5:302020-12-26T14:15:19+5:30

सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा काफी एक्टिव रहते हैं। जानें सोशल मीडिया पर उन्होंने यूजर को क्या हाजिर जवाब दिया है।

Twitter user asked for IPS officer's Arun bothra tips to become collector, then officer said - I could not become myself | ट्विटर यूजर ने IPS अधिकारी से मांगा कलेक्टर बनने की टिप्स, तो अधिकारी बोले- मैं खुद नहीं बन सका

सोशल मीडिया से स्क्रीनशॉट (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsकई सारे यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी से अपने सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने आईपीएस अधिकारी से पूछ लिया कि सर पप्पू बनने के लिए क्या करना होगा, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा काफी हो, मस्त रहो।

नई दिल्ली: आज के समय में सोशल मीडिया ने बड़े से बड़े लोगों तक आम लोगों की पहुंच को आसान बना दिया है। एक मिनट में कोई यूजर देश के प्रधानमंत्री से लेकर दुनिया के किसी हिस्से में रहने वाले बड़े से बड़े अभिनेता तक अपनी बात को पहुंचा पा रहा है। 

इसी तरह के एक जिज्ञासु ट्विटर यूजर ने आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा से ट्वीट करके पूछा कि सर कलेक्टर बनने के लिए क्या करना होगा? इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए देश के वरिष्ठ अधिकारी अरुण बोथरा ने कहा कि गलत नंबर डायल किए हो दोस्त..मैं खुद नहीं बन सका..आपको क्या बनाऊंगा।

इसी तरह एक यूजर ने पूछा कि सर आप लोगों को गुस्सा आता है तो गाली देते हो या संयम से काम लेते हो? इसपर अधिकारी ने कहा कि किसी ने अप्रैल में एक कॉल का ऑडियो बनाकर पिछले दिनों पोस्ट कर दिया था, तब से संयम आ गया है।

इसके बाद एक अन्य यूजर ने लगे हाथ आईपीएस अधिकारी से पूछ लिया कि सर पप्पू बनने के लिए क्या करना होगा?  इसके जवाब में भी अधिकारी अरुण बोथरा ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में बोथरा ने कहा कि काफी हो..मस्त रहो।

ट्विटर पर वाद-विवाद का यह दौर यहीं पर नहीं थमा। एक अन्य यूजर ने जब उनसे पूछा कि सर अच्छा इंसान बनने के लिए क्या करना होगा? तो इसके जवाब में अरुण बोथरा ने कहा कि एक बार फिर से जन्म लेना होगा।

Web Title: Twitter user asked for IPS officer's Arun bothra tips to become collector, then officer said - I could not become myself

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे