CBSE Board exam रद्द होने के बाद लड़के का ट्वीट हुआ वायरल , कहा- सर फेयरवेल करा दो, नेहा को साड़ी में देखना है

By दीप्ती कुमारी | Published: June 2, 2021 05:02 PM2021-06-02T17:02:43+5:302021-06-02T17:02:43+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़के का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फेयरवेल कराने की बड़ी मजेदार वजह बताई। लोग इस ट्वीट कर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

Tweet of student giving reason to conduct farewell as he has to see a girl in saree getting viral on social media | CBSE Board exam रद्द होने के बाद लड़के का ट्वीट हुआ वायरल , कहा- सर फेयरवेल करा दो, नेहा को साड़ी में देखना है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

HighlightsCBSE के 12 वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद एक लड़के ने पीएम को टैग कर किया ट्वीट।लड़के ने कहा - सर फेयरवेल करा दो , 12 B वाली नेहा को देखना था। लोगों ने कहा - अगर ऐसा रहा तो साड़ी में छोड़, नेहा को भी नहीं देख पाएगा।

नई दिल्ली : देश में कोरोना की दूसरी लहर  के कारण पिछले एक साल से कॉलेज और स्कूल के सभी बच्चे ऑनलाइन ही क्लास ले रहे हैं और  एग्जाम देकर अगली क्लास में भी आ गए हैं ।  कोरोना काल में पास होने वाले बच्चों को डिग्री तो मिल गई  पर उन्हें फेयरवेल का मजा नहीं मिल पाया । जो कि हर किसी का सपना होता है । स्कूल के आखिरी दिन बच्चे खूब मस्ती भी करेत हैं । ऐसे में एक लड़के ने फेयरवेल कराने के लिए सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया । अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । लोग इस ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं । 

हाल ही में केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की  12वीं  के एग्जाम रद्द करने का फैसला लिया । हालांकि इस फैसले के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स ने चैन की सांस ली । वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स को इस बात का भी मलाल है कि वह अपने स्कूल में फेयरवेल पार्टी नहीं मना पाए। इस बात पर  एक लड़के ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि उसे एक लड़की को साड़ी में देखना है इसलिए फेयरवल चाहिए । 

कुकी अग्रवाल नाम के एक यूजर  ने ट्वीट किया, ' सर फेयरवेल करा दो, 12th B वाली नेहा को साड़ी में देखना था । लड़के का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । एक तरफ जहां लोग फेयरवेल  ना मिलने पर लड़के के लिए दुख जता रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना काल में नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, ' नेहा हो या  स्नेहा सभी मास्क लगाकर आएंगी ।' वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा, ' यदि ऐसा ही चलता रहा तो साड़ी में छोड़, नेहा को कभी ना देख पाएगा ।
 

Web Title: Tweet of student giving reason to conduct farewell as he has to see a girl in saree getting viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे