7 साल के बच्चे को खाने के लिए दौड़ा टाइगर, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि बच गई जान; वीडियो देखकर डर गए लोग

By ज्ञानेश चौहान | Published: December 26, 2019 06:24 PM2019-12-26T18:24:42+5:302019-12-26T18:24:42+5:30

बच्चे के पिता का नाम रोब कॉस्टेलो है और उनके बच्चे का नाम सीन है जिसकी उम्र 7 साल है। कॉस्टेलो ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया था। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरा बेटा आज डबलिन ज़ू में मेन्यू पर था।"

Tiger attacks little boy at Dublin Zoo, leaves many terrified online, Video viral | 7 साल के बच्चे को खाने के लिए दौड़ा टाइगर, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि बच गई जान; वीडियो देखकर डर गए लोग

7 साल के बच्चे को खाने के लिए दौड़ा टाइगर, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि बच गई जान; वीडियो देखकर डर गए लोग

टाइगर अगर किसी व्यक्ति पर हमला कर दे तो वह कितना ही बहादुर क्यों न हो, उसकी हालत खराब हो जाती है। लेकिन सोचो जब टाइगर ने किसी बच्चे पर हमला किया होगा तो उसकी हालत क्या हुई होगी? सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे के ऊपर टाइगर पूरी ताकत लगाकर हमला करता है। लेकिन शुक्र है शीशे का, जो उसकी जान बचा लेता है। 

यह मामला डबलिन ज़ू (Dublin Zoo) का है जहां पर यह बच्चा टाइगर के साथ फोटो क्लिक करने के लिए चिड़ियाघर की खिड़की के कांच के पास खड़ा होता है। लड़के का पिता उसका वीडियो बनाता रहता है। तभी पीछे की तरफ से तेज रफ्तार में टाइगर आता है और बच्चे को खाने की कोशिश करता है। लेकिन शीशा होने की वजह से वह बच्चे को खा नहीं पाता है और लोग हंसने लगते हैं। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

जब इस बच्चे के पिता ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग इसे देखकर काफी हैरान हुए और डरे भी। कई लोगों ने तो बच्चे के पिता को ही खरी-खोटी सुना डाली। इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

बच्चे के पिता का नाम रोब कॉस्टेलो है और उनके बच्चे का नाम सीन है जिसकी उम्र 7 साल है। कॉस्टेलो ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया था। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरा बेटा आज डबलिन ज़ू में मेन्यू पर था।"

पिता के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिए। लोगों ने उन्हें समझाया कि अपने बच्चे के साथ ऐसा रिस्क लेना ठीक नहीं है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। एक यूजर ने जब हैरानी भरा ट्वीट किया तो बच्चे के पिता ने इसका जवाब दिया कि यह दूसरी बार है जब उनके बच्चे के साथ ऐसा हुआ है।




 

Web Title: Tiger attacks little boy at Dublin Zoo, leaves many terrified online, Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे