ठळक मुद्देViral VIDEO: भूखा स्कूल आया बच्चा, मासूम की बात सुनकर भावुक हुआ शिक्षक, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: आज का वायरल वीडियो देखकर शायद आपकी आंखो में आंसू आ जाए, वायरल वीडियो में कुछ स्कूल के बच्चे नजर आ रहे हैं, तभी उनमें से एक अपने शिक्षक के पास आता है। शिक्षक बच्चे की कॉपी देखता है काम क्यों नहीं किया पूछता है, इसके बाद शिक्षक कहता है क्या खाया आज तो बच्चा शर्मा जाता है और बताता है कुछ नहीं। बच्चा आगे बताता है घर पर आटा नहीं है और शिक्षक कहता है भूखा आया है और प्यार से बच्चे को अपने पास बुला कर दुलारता है। बच्चा बताता है भूख लगी है और रोटी खानी है, वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स भावुक हो गए हैं।