वायरल वीडियो: पाकिस्तान के एंकर को गंजेपन पर मिला जवाब, हंस कर लोट-पोट हुई साथी एंकर
By नियति शर्मा | Updated: April 26, 2019 17:40 IST2019-04-26T17:40:37+5:302019-04-26T17:40:37+5:30
इस वायरल वीडियो क्लिप में एंकर ओवेइस मंगलावाला कॉलर से यह पूछते नजर आ रहे है, "तो अभी कितने बाल बचे होंगे आपके सर पर?" इस सवाल पर कॉलर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा,"अभी सर जो आपकी कंडीशन है, वही मेरी कंडीशन है।"

वायरल वीडियो: पाकिस्तान के एंकर को गंजेपन पर मिला जवाब, हंस कर लोट-पोट हुई साथी एंकर
टीवी पर लाइव शो करना कभी भी आसान नहीं होता। पाकिस्तान के हम न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले मार्निंग शो 'सुबह से आगे' में एक फोन कॉलर ने एंकर को उसके गंजेपन के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस शो के एक एपिसोड में एंकर लोगों के बीच बाल झड़ने की आम समस्या पर चर्चा कर रहे थे। शो में कराची के हुंमायु नाम के एक कॉलर को जोड़ा जाता है। कॉलर एंकर को अपनी बाल झड़ने की समस्या को बताता है कि कैसै उसे 23 साल की उम्र से ही बाल झड़ना शुरू हुआ था। इस वीडियो में एंकर ओवेइस मंगलावाला कॉलर से यह पूछते नजर आ रहे हैं, "तो अभी कितने बाल बचे होंगे आपके सिर पर?"
इस सवाल पर कॉलर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "अभी सर जो, आपकी कंडीशन है, वही मेरी कंडीशन है।" इस जवाब पर एंकर ओवेइस मंगलावाला ने प्रभावशाली वापसी कर कहा, "एक स्टडी में साबित हुआ है कि अन्य लोगों की तुलना में कम बाल वाले लोग ज्यादा खूबसूरत होते है।" उन्होंने कॉलर को चिल और रिलेक्स रहने की भी हिदायत दी।
If you are having a bad day... pic.twitter.com/zslNHFtFpY
— Azhar (@MashwaniAzhar) April 24, 2019
जल्द ही इसका एडिटेड वर्जन भी दिखाया जिसमें एंकर ओवेइस का पूरा वीडियो है। एंकर ने वीडियो में ठग लाइफ इफेक्ट डालने वाले व्यक्ति का शुक्रिया किया है।
A big thank you to the person who made this :) pic.twitter.com/QZX6zS5NFY
— Ovais Mangalwala (@ovaismangalwala) April 24, 2019
लोगों ने यह वीडियो देख कर एंकर की तारीफ की है। लोगों ने कहा है कि एंकर ने स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला है।
@ovaismangalwala sir i really apologised for the answer which give you in a live show it was unintentionally but it was funny too
— Muhammad Humayun (@Humayoon1991) April 25, 2019
Mera te has has bura haal hogya @lubnaaarzoohttps://t.co/qzIwsjJB6d
— Deeba Mirza (@deebaaliahmad) April 25, 2019
Well that’s the spirit every one should have ..
— Marium (@MariumHK) April 25, 2019