सड़क किनारे भूखे बच्चे मांग रहे थे खाना, पुलिस कांस्टेबल ने किया ऐसा कि लोग कर रहे हैं अब तारीफ

By दीप्ती कुमारी | Published: May 20, 2021 04:58 PM2021-05-20T16:58:31+5:302021-05-20T17:02:36+5:30

हैदराबाद के पंजागुट्टा पुलिस कांस्टेबल महेश ने सड़क किनारे भीख मांग रहे बच्चों को अपने टिफिन से खाना खिलाया । बच्चे भी खाना खाकर बहुत खुश हुए । लोगों सोशल मीडिया पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं ।

Telangana Hyderabad policemsn offers food from his lunchbox to homeless children viral video | सड़क किनारे भूखे बच्चे मांग रहे थे खाना, पुलिस कांस्टेबल ने किया ऐसा कि लोग कर रहे हैं अब तारीफ

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsहैदराबाद पुलिस कांस्टेबल ने भूखे बच्चों को खिलाया खाना, सड़क किनारे भीख मांग रहे थे बच्चे पुलिस कांस्टेबल का नाम महेश है, जिन्होंने अपना लंच खोलकर बच्चों को खाना परोसा तेलंगाना पुलिस ने ट्वीट कर शेयर किया है वीडियो, सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज

तेलंगाना:   हैदराबाद के ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपने टिफिन से सड़क किनारे भूखे छोटे-छोटे बच्चों को खाना खिला कर लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं ।

तेलंगाना राज्य पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस पुलिस वाले का एक वीडियो शेयर किया गया है । तेलंगाना राज्य पुलिस ने वीडियो शेयर आते हुए कैप्शन में लिखा, ' ActOfKindness.   पुलिस की इस दरियादिली को देखकर लोग काफी भावुक हो रहे हैं । 

पुलिस ने बच्चों को दिया अपना लंच  

वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम महेश बताया जा रहा है । यह वीडियो हैदराबाद के पंजागुट्टा का है । यहां कांस्टेबल महेश अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे भीख मांग रहे छोटे-छोटे बच्चों गई । दोनों भूखे थे और भीख मांग रहे थे ।

यह सब देखकर कांस्टेबल महेश से रहा नहीं गया और उन्होंने बच्चों को खाना खाने के लिए अपना लंच बॉक्स दे दिया । सबसे पहले महेश ने बच्चों को दो पेपर प्लेट दिया और अपने लंच बॉक्स से बच्चों के लिए चावल, करी और चिकन फ्राई परोसा । बच्चों ने भी  बड़े प्यार से खाना खाया , जिसने भी यह वीडियो देखा वह इमोशनल हो गया ।

लोगों ने कहा -इंसानियत अभी जिंदा है 

सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। अब तक इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं । लोग इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, ' कहीं ना कहीं जिंदा है इंसानियत' । वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह सबसे अच्छा काम है' । 

Web Title: Telangana Hyderabad policemsn offers food from his lunchbox to homeless children viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे