ठळक मुद्देफिल्म में तात्या विंचू का किरदार मशूहर मराठी अभिनेता दिलीप प्रभावल्कर ने निभाया था.खिलौना बना खलनायक फिल्म मराठी सिनेमा झपाटलेला का हिन्दी रीमेक है.
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन प्रेमियों के बीच Teddy day मनाने का प्रचलन है। 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे के बाद अब 10 फरवरी यानि आज प्रेमी युगल टेडी डे मना रहे हैं। आम धारणा है कि लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद होता है। इस दिन आप अपनी प्रेमिका के प्रति इजहार जाहिर के लिए टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं।
टेडी डे पर ट्विटर पर कई यूजर्स मजेदार ट्विट्स कर रहे हैं। ट्विटर पर मराठी सिनेमा झपाटलेला का एक किरदार तात्या विंचू की तस्वीरें वायरल हो रही है। झपाटलेला फिल्म 1993 में आई थी और तात्या विंचू को आवाज मशहूर मराठी अभिनेता दिलीप प्रभावल्कर ने निभाया था। इस फिल्म में दिवंगत नेता लक्ष्मीकांत बेर्डे भी थे।