वीडियोः बुजुर्ग महिला ने सरकारी बस में मुफ्त यात्रा करने से मना किया, परिचालक से टिकट लिया, वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2022 09:21 PM2022-09-29T21:21:30+5:302022-09-29T21:23:17+5:30

द्रमुक ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी बसों में महिलाओं का सफर मुफ्त करने का ऐलान किया था।

Tamilnadu buses free women old lady doesn't want use free bus instead wanted take ticket and travel Huge Respect SEE VIDEO | वीडियोः बुजुर्ग महिला ने सरकारी बस में मुफ्त यात्रा करने से मना किया, परिचालक से टिकट लिया, वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Highlightsबुजुर्ग महिला परिचालक से टिकट लेने पर अड़ गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कोयंबटूरः तमिलनाडु में सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं करना चाह रही एक बुजुर्ग महिला परिचालक से टिकट लेने पर अड़ गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। द्रमुक ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी बसों में महिलाओं का सफर मुफ्त करने का ऐलान किया था।

यह घटना हाल में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी की ओर से मुफ्त बस यात्रा योजना के संदर्भ में की गई टिप्पणी की पृष्ठभूमि में हुई है। उनकी कथित टिप्पणी की खासी आलोचना की गई थी, विशेष रूप से महिलाओं के एक तबके ने। महिला शहर की एक बस में चढ़ीं और टिकट की मांग करने लगीं।

परिचालक ने महिला से कहा कि सरकार की योजना की वजह से उन्हें टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है। इससे खफा हुई महिला ने कहा कि वह मुफ्त में यात्रा नहीं करना चाहती हैं जिसके बाद परिचालक ने उन्हें टिकट जारी कर दिया। अन्य सवारियों ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और यह वीडियो वायरल हो गया।

Web Title: Tamilnadu buses free women old lady doesn't want use free bus instead wanted take ticket and travel Huge Respect SEE VIDEO

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे